राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

NEET मामले में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई : चिकित्सा मंत्री

नीट काउंसलिंग को लेकर पिछले कुछ समय से चल रही गड़बड़ी के बाद जहां कोर्ट ने स्टूडेंट्स को राहत दी है तो वहीं प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

rajasthan news, मंत्री रघु शर्मा राजस्थान

By

Published : Aug 22, 2019, 5:59 PM IST

जयपुर. नीट काउंसलिंग को लेकर गुरुवार को हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि नीट काउंसलिंग बोर्ड फिर से मॉपअप राउंड करवाए, ताकि मेरिट होल्डर स्टूडेंट्स को बेहतर ऑप्शन मिल सके. वहीं, दूसरी ओर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि इस मामले में गड़बड़ी करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा.

नीट काउंसलिंग मामले पर कोर्ट का बड़ा फैसला

कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए चिकिस्ता मंत्री ने कहा कि निश्चित तौर पर जो स्टूडेंट्स काबिल हैं, उनको बेहतर मौका मिलना चाहिए. कोर्ट ने इसे लेकर जो आदेश दिया है उसी के तहत एक बार फिर से नीट काउंसलिंग करवाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने नीट काउंसलिंग की प्रक्रिया में गड़बड़ी की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और वे खुद अपने स्तर पर मामले की जांच करेंगे.

पढ़ें: विधानसभा-लोकसभा के बाद अब महापौर चुनाव में भी वंशवाद का साया, कोई रिश्तेदार के लिए तो कोई बेटे के लिए मांग रहा टिकट

दरअसल, नीट काउंसलिंग में हो रही गड़बड़ियों के बाद स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक कोर्ट पहुंचे थे. जिसके बाद कोर्ट ने काउंसलिंग को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. इसी पर बोलेत हुए मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि जो मेरिट है उससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा और जो रिजर्वेशन के हकदार हैं उन्हें मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details