राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी, जेके लोन अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्थाओं का मंत्री रघु शर्मा ने लिया जायजा - third wave of Corona

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जेके लोन अस्पताल प्रशासन तैयारियों में जुटा है. इसी बीच मंत्री रघु शर्मा सोमवार को जेके लोन अस्पताल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Health Minister Raghu Sharma, JK Lone Hospital of Jaipur
रघु शर्मा का जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Jun 21, 2021, 3:48 PM IST

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा सोमवार को जयपुर के जेके लोन अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कोरोना की तीसरी लहर के लिए राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने का काम किया जा रहा है. तीसरी लहर में बच्चों में संक्रमण का खतरा अधिक बताया जा रहा है. ऐसे में बच्चों के इलाज के लिए जेके लोन अस्पताल को नोडल अस्पताल बनाया जा रहा है.

रघु शर्मा (Health Minister Raghu Sharma) अस्पताल की तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे. इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि दूसरी कोरोना की दूसरी लहर में करीब 146 संक्रमित बच्चे जेके लोन अस्पताल में भर्ती हुए. ऐसे में तीसरी लहर (third wave of Corona) में बच्चों के संक्रमित होने की संभावना है. इसके लिए बच्चों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने प्रदेश के सभी बच्चों के अस्पताल में इलाज की सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.

रघु शर्मा का जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण

यह भी पढ़ें.BSP छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले विधायक ही असली गद्दार : प्रदेश प्रभारी बंशीवाला

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि जयपुर के जेके लोन अस्पताल में 800 बेड हैं और नया ICU बन रहा है. उसे मिलाकर ICU के 200 बेड हो जाएंगे और आगे संक्रमण को देखते हुए 600 बेड कोरोना के लिए रिजर्व रखे जाएंगे. वहीं सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सुविधा है और ऑक्सीजन प्लांट बनाया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर ऑक्सीजन युक्त बेड को भी आईसीयू में कन्वर्ट किया जा सकेगा.

उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों के लिए 200 बेड और आईसीयू यहीं रखा जाएगा. बाकी बच्चों को गणगौरी और सिटी कॉलोनी अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. वहीं जो वेंटिलेटर अभी काम में लिए गए थे, उन्हें बच्चों के लिए भी कन्वर्ट करके काम में लिया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details