जयपुर. राजस्थान में जब से बसपा के 6 विधायकों ने बसपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थामा है, तब से बसपा सुप्रीमो मायावती के सीधे टारगेट पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार आ गई है. पहले कोटा में नवजात शिशुओं मौत के बहाने उन्होंने प्रियंका गांधी और राजस्थान सरकार पर हमला किया. तो वहीं सोमवार को ट्वीट के जरिए गहलोत सरकार पर निशाना साधा.
मायावती ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना सोमवार को मायावती ने एक ट्वीट कर कहा कि जैसाकि विदित है कि राजस्थान कांग्रेसी सरकार को बीएसपी का बाहर से समर्थन दिए जाने पर भी, इन्होंने दूसरी बार वहां बीएसपी के विधायकों को तोड़कर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करा लिया है जो यह पूर्णतयाः विश्वासघाती है.
मायवती ने कहा कि ऐसे में कांग्रेस के नेतृत्व में आज विपक्ष की बुलाई गई बैठक में बीएसपी का शामिल होना, यह राजस्थान में पार्टी के लोगों का मनोबल गिराने वाला होगा. इसलिए बीएसपी इनकी इस बैठक में शामिल नहीं होगी.
पढ़ें- 'सेनाध्यक्ष के बयान पर मेरा कमेंट उचित नहीं, PM को सभी पार्टियों को विश्वास में लेना चाहिए'
बसपा सुप्रीमो मायावती के इस ट्वीट पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने किसी के साथ विश्वासघात नहीं किया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के विधायकों ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में काम करना और कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है, अब विश्वासघात किसे कहते हैं यह हम नहीं जानते. शर्मा ने कहा कि मायावती ट्वीट करके केवल घर में बैठकर राजनीति करना चाहती है.
मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि आज कोई भी नेता दूसरी पार्टी में जबरन नहीं जा सकता है, जब तक उसकी इच्छा नहीं होती है. उन्होंने कहा कि बसपा के सभी 6 विधायकों ने कांग्रेस सोनिया गांधी के नेतृत्व में ज्वाइन इसलिए की है क्योंकि वह उनके नेतृत्व में काम करना चाहते थे.
रघु शर्मा ने कहा कि यह मायावती की खीज का प्रतीक है, जबकि मायावती को चाहिए कि वह एक स्टेंड ले जबकि पूरा विपक्ष मिलकर काम कर रहा है. शर्मा ने कहा कि पार्टी अपने स्टेंड पर चलती है. इस तरीके के घटनाक्रमों पर नहीं की कौन कहां गया और कौन कहां आया.