जयपुर. राजस्थान को कुपोषण से मुक्त करने के लिए बुधवार से पोषण अभियान की शुरुआत हुई. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस अभियान का शुभारंभ किया. कृषि अनुसंधान केंद्र में हुए कार्यक्रम में सरकार के मंत्रियों ने पोषण अभियान के ब्रोशर का विमोचन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अफसरों और कर्मचारियों को सम्मानित किया.
आज भी पूरे राजस्थान में 8.6 फ़ीसदी से ज्यादा बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे है. कुपोषण के इस कलंक को दूर करने के लिए अब राज्य सरकार एक महीने तक विशेष अभियान चलाएगी. इस अभियान में महिला बाल विकास के साथ-साथ सरकार के सभी विभागों को महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. इसके साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी इस अभियान का हिस्सा बनेंगे.
इसके लिए सरकार ने तमाम विधायकों, सांसदों, सरपंचों को खत लिखकर इस मुहिम से जुड़ने का अनुरोध किया है. पोषण अभियान के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का कहना था कि कुपोषण पर नियंत्रण के साथ-साथ आबादी पर भी नियंत्रण करना बेहद जरूरी है. यदि यही स्थिति रही तो 2024 तक भारत आबादी में नंबर वन पर आ जाएगा. इसलिए कुपोषण के साथ-साथ समय रहते आबादी पर नियंत्रण करना बेहद ही जरूरी है.
पढ़ें:पंजाब की पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 18 की मौत, 30 घायल