जयपुर. नेशनल इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद जयपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया. जहां मंगलवार को केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ मुंजपारा महेंद्र भाई, प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा मौजूद रहे. इस मौके पर रघु शर्मा ने आयुर्वेद के क्षेत्र में राजस्थान को विशेष दर्जा देने की मांग की.
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस को इस बार 'पोषण के लिए आयुर्वेद' थीम पर मनाया गया. समारोह के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद को लेकर राजस्थान में काफी संभावनाएं हैं. ऐसे में शर्मा ने आयुर्वेद के क्षेत्र में राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. इसके साथ ही आयुर्वेद क्षेत्र में करीब 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट की मांग भी रखी गई.