राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस: आयुर्वेद क्षेत्र में राजस्थान को विशेष दर्जे और 200 करोड़ अतिरिक्त बजट की मांग - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आयुर्वेद के क्षेत्र में राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग की. साथ ही 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट भी मांगा.

national ayurveda day, Jaipur news
राजस्थान को विशेष दर्जे की मांग

By

Published : Nov 2, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 8:03 PM IST

जयपुर. नेशनल इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वेद जयपुर में दो दिवसीय राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया. जहां मंगलवार को केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय मंत्री डॉ मुंजपारा महेंद्र भाई, प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा मौजूद रहे. इस मौके पर रघु शर्मा ने आयुर्वेद के क्षेत्र में राजस्थान को विशेष दर्जा देने की मांग की.

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस को इस बार 'पोषण के लिए आयुर्वेद' थीम पर मनाया गया. समारोह के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आयुर्वेद को लेकर राजस्थान में काफी संभावनाएं हैं. ऐसे में शर्मा ने आयुर्वेद के क्षेत्र में राजस्थान को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की. इसके साथ ही आयुर्वेद क्षेत्र में करीब 200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट की मांग भी रखी गई.

राजस्थान को विशेष दर्जे की मांग

पढ़ें:राठौड़ का रघु शर्मा पर तंज, कहा-चिकित्सा मंत्री राजनीतिक पर्यटन पर...CM को कई विभागों का अनुभव, चिकित्सा विभाग भी संभाल लें

वहीं सोनोवाल ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि आयुर्वेद के क्षेत्र में देश शानदार तरीके से काम कर रहा है. ऐसे में हमारे प्रयास है कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को देश के हर कोने तक फैलाया जाए. वही केंद्रीय मंत्री डॉ. मुंजपारा ने कहा की कोविड की महामारी ने सेहतमंद जीवन जीने के लिए सेहत और प्रिवेंटिव केयर के महत्व पर काफी बल दिया है. पूरी दुनिया सेहतमंद आहार एवं जीवनशैली का महत्व समझ चुकी है, जो केवल आयुर्वेद द्वारा ही संभव हो सकता है.

Last Updated : Nov 2, 2021, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details