राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना को लेकर सरकार के काम के आगे निरुत्तर रहे विपक्ष के छुटभैया नेता : रघु शर्मा - health minister raghu sharma

राजस्थान में विधानसभा सत्र के दौरान शुक्रवार को पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक देखने को मिली. हंगामे के चलते सदन को तीन बार स्थगित भी करना पड़ गया. हालांकि इस दरमियान कोरोना को लेकर जोरदार चर्चा की गई. वहीं चिकित्सा मंत्री का कहना है कि उन्होंने कोविड -19 को लेकर जब बोलना शुरू किया तो विपक्ष के पास कोई जवाब नहीं था.

राजस्थान विधानसभा सत्र  गहलोत सरकार  चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा  सदन में कोविड को लेकर चर्चा  रघु शर्मा का जवाब  सदन में हंगामा  jaipur news  etv bharat news  gehlot government  rajasthan assembly session  proceedings of rajasthan legislative assembly  uproar in the house  raghu sharma answer  health minister raghu sharma
मीडिया से रूबरू होते हुए रघु शर्मा

By

Published : Aug 21, 2020, 9:38 PM IST

जयपुर.कोरोना वैश्विक महामारी को लेकर राजस्थान विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के बीच सदन को तीन बार स्थागित भी करना पड़ा. सदन में विपक्ष के बरपे हंगामे को लेकर सत्ता पक्ष ने विपक्ष पर हमला बोला. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी के पास सरकार के कोरोना काल के काम के आगे कुछ बोलने को नहीं बचा, इसीलिए वो सदन में बिना जवाब दिए ही रहे.

(भाग- 1) कोविड- 19 को लेकर विपक्ष के पास कोई जवाब नहीं : रघु शर्मा

मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी के पास सदन में बोलने का कुछ नहीं था, विपक्ष निरुत्तर थी. हमने जब कोविड- 19 को लेकर बोलना शुरू किया तो विपक्ष के पास कुछ जवाब देने को नहीं था, जिस तरह से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोविड- 19 को लेकर काम किया और उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरे देश ने उसकी तारीफ की. उसके बावजूद भी विपक्ष में बैठे लोग सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उनके पास कुछ नहीं था, वे सिर्फ शोर-शराबा कर रहे थे.

यह भी पढ़ेंःकोरोना के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहा प्रदेश, लेकिन जनता को नहीं आने दी जाएगी कोई कमी: रघु शर्मा

उन्होंने कहा कि हमारा मैनेजमेंट कोरोना वायरस का इतना उत्कृष्ट था कि वे कोई कमी नहीं निकाल पा रहे थे. ऐसे में विपक्ष के लोग कुछ पुराने वीडियो निकालकर बता रहे थे कि वहां पर खाने के सामान नहीं थे. इस महामारी के वक्त कुछ एक दो घटनाएं हो सकती हैं. लेकिन हमारी सरकार ने जो काम किया, वह काम देश की जनता की नजरों में दिख रहा है और आम आदमी इसकी जमकर तारीफ कर रहा है.

यह भी पढ़ेंःमैं खुद भुगत भोगी हूं मंत्री जी, क्वॉरेंटाइन सेंटर को लोग यातना केंद्र के रूप में देख रहे हैं: राजेंद्र राठौड़

रघु शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री भी राजस्थान की तारीफ कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी के छुटभैया नेता यहां पर आलोचना कर रहे हैं. इनकी आलोचना को कौन गंभीरता से लेगा. हालांकि आज की चर्चा थी, उसमें डिटेल से हुई. उसमें पक्ष-विपक्ष ने अपनी बात रखी. विपक्ष ने सवाल उठाए तो हमने उसका जवाब दिया. लेकिन जिस तरीके से विपक्ष ने हंगामा किया, उसे साफ हो गया कि उन्होंने इस पूरी महामारी में किसी का कोई सहयोग नहीं किया. हम इन सबको साथ लेकर चलना चाह रहे थे, लेकिन विपक्ष के लोग साथ नहीं दे रहे थे. इस महामारी में भी वे लोग सिर्फ टांग खिंचाई किए हैं. बीजेपी सिर्फ सरकार को गिराने के लिए षड्यंत्र रच सकती है, लेकिन लोगों को इस महामारी से बचाने के लिए सरकार के साथ खड़ी नहीं हो सकती.

यह भी पढ़ेंःआरोप-प्रत्यारोप से काम नहीं चलेगा, कोरोना से मिलकर ही मुकाबला कर सकते हैं: गुलाबचंद कटारिया

मंत्री ने कहा कि आज सदन में वे पूरी तरह से गुस्से से भरे हुए थे, उनके पास बोलने को कुछ नहीं था. वह उनका पाप बोल रहा था. उनकी नजर झुकी हुई थी. इस महामारी के दौर में उनका सांप्रदायिक चेहरा सामने आया. वे लोग बार-बार उठकर तबलीगी जमात को दोषी ठहरा रहे थे, जो बेहद शर्मनाक बात है. किसी विशेष समाज के ऊपर टिप्पणी करना जरूरी नहीं है, इससे बीजेपी का सांप्रदायिक चेहरा उजागर हुआ है. सदन में इस तरह की बातें करके सदन का समय व्यर्थ किया है.

यह भी पढ़ेंःकोरोना काल में गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लें सरकार: संयम लोढ़ा

उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्लाज्मा डोनेशन का शानदार काम हो रहा है, अब तक 211 लोगों को डोनेट किया जा चुका है. एक दो केस को छोड़ दें तो बाकि सभी के परिणाम शत-प्रतिशत हैं. इसलिए हमने प्लाज्मा बैंक की स्थापना 6 मेडिकल कॉलेज में की है. अजमेर में छूट रहा है, उस पर भी शुरू कर देंगे. राजस्थान में प्लाज्मा डोनेट के लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. रघु शर्मा ने अपील किया कि जो लोग कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव हो गए हैं. वे आकर अपना प्लाज्मा डोनेट करें, ताकि लोगों की मदद की जा सके. मुख्यमंत्री ने पहले संकल्प लिया था कि 'एक भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा' अब संकल्प लिया है कि 'एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं होने देंगे'. हम इस पर काम कर रहे हैं और उसमें लगातार कामयाब हो रहे हैं. प्रदेश की मृत्यु दर 1.38 प्रतिशत है, जबकि भारत का 1.92 प्रतिशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details