राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

खाचरियावास ने किसानों के हिंसक आंदोलन को बताया केंद्र सरकार का षड्यंत्र, पूनिया ने किया पलटवार - Jaipur News

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को किसान आंदोलन को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार ने षड्यंत्र के आधार पर किसानों के ऊपर लाठीचार्ज किया. उन्होंने कहा कि आंदोलन को लाठी के दम पर नहीं कुचला जा सकता है. वहीं, खाचरियावास के इस बयान पर सतीश पूनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की निराशा है.

farmer movement,  Jaipur News
खाचरियावास- सतीश पूनिया

By

Published : Jan 28, 2021, 1:15 AM IST

जयपुर. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर षड्यंत्र कर किसानों को मुकाबला करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. वहीं, मंत्री के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस की निराशा बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी रीजनल पार्टी से भी बदतर स्थिति में है. उनके बयानों में कोई दम नहीं है.

खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना

मंगलवार को दिल्ली में हुए किसानों के हिंसक आंदोलन का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने समर्थन किया है. खाचरियावास ने कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार ने षड्यंत्र के आधार पर किसानों के ऊपर लाठीचार्ज किया. किसानों को जिन रास्तों पर रैली निकालने की परमिशन दी गई थी, उन्हीं रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया गया. यदि किसान मंगलवार को दिल्ली में हिम्मत नहीं दिखाता तो केंद्र सरकार के षड्यंत्र के अनुसार पुलिस किसानों पर और अधिक जुल्म करती, जिसमें अनेक किसानों की मौत हो सकती थी.

पढ़ें-विधानसभा में कम होती संख्या को मजबूत करने की कवायद...BTP विधायकों को साधने की तैयारी में गहलोत सरकार

खाचरियावास ने कहा कि केंद्र सरकार की नियत किसानों के प्रति ठीक नहीं है. 100 से ज्यादा किसानों की पहले ही मौत हो चुकी है. 2 महीने से ज्यादा समय से किसान धरने पर बैठे हैं. किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि अब मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए केंद्र सरकार दिल्ली के किसान और पुलिस के टकराव को जितना बड़ा मुद्दा बना रही है, ये इतना बड़ा मसला नहीं है.

आंदोलन को लाठी गोली के दम पर नहीं कुचला जा सकता: खाचरियावास

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि इस तरह के टकराव केंद्र सरकार के इशारे पर पुलिस की ओर से किए जाते हैं. आंदोलन को लाठी गोली के दम पर नहीं कुचला जा सकता. इस देश का किसान तिरंगा हाथ में लेकर आंदोलन कर रहा है, वो तिरंगे के सम्मान के लिए अपनी जान दे सकता है. किसान ने लाल किले पर तिरंगा झंडा नहीं हटाया, किसानों के हाथ में तिरंगा झंडा ही था, खाली पोल पर किसी एक जवान ने अति उत्साह में झंडा लगा दिया. इसको लेकर पूरे किसान आंदोलन को बदनाम करना ठीक नहीं है.

खाचरियावास में कहा कि जहां किसान कम थे, उन्हें रास्तों पर रोक कर पुलिस ने बहुत पीटा. आक्रोशित किसानों को रास्ता पता नहीं था, यदि वो लाल किले में चले भी गए तो देश के नागरिक होने के नाते लाल किले में जाना उनका अधिकार है. बिना मांगे किसानों के ऊपर किसान बिल थोप दिए, केंद्र सरकार को तुरंत प्रभाव से मंगलवार की घटना के लिए माफी मांग कर किसान कानून वापस लेने चाहिए.

खाचरियावास के बयान पर पूनिया का पलटवार

परिवहन मंत्री खाचरियावास के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता मंत्री जो भी बयान दे रहे हैं, वो उनकी निराशा को प्रकट कर रहे हैं. कांग्रेस केवल बयानों में जिंदा है. धरातल पर कांग्रेस का विचार और व्यवहार खत्म हो चुका है. कांग्रेस पार्टी रीजनल पार्टियों से भी बदतर स्थिति में है और लगता है कि राजस्थान भी कांग्रेस मुक्त होने की स्थिति में हैं.

कांग्रेस के बयान पर पूनिया का पलटवार

पूनिया ने सीएम से बतौर गृहमंत्री मांगा इस्तीफा

सतीश पूनिया ने कहा कि यही निराशा साफ तौर पर दिखाई दे रही है, इसलिए वो निराशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार के प्रति, दिल्ली पुलिस के प्रति दिख रही है. ऐसे में उनके बयानों में कोई दम नहीं है. पूनिया ने नागौर में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना के मामले में भी मुख्यमंत्री से बतौर गृहमंत्री इस्तीफा मांगा.

उम्र तो सीएम गहलोत की भी हो गई है: पूनिया

पूनिया ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि अब तक फुल टाइम गृहमंत्री नहीं मिल पाया. उन्होंने गुलाबचंद कटारिया पर आए मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उम्र तो सीएम अशोक गहलोत की भी हो गई है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने कटारिया के लिए कहा था कि उम्र के लिहाज से वो पीएम मोदी के मापदंड में नहीं बैठते हैं, ऐसे में वो दिल्ली में मार्गदर्शक मंडल में शामिल हो जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details