राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा में जबरदस्त बिखराव, इनमें रसोईया भी अलग-अलग चल रही है: खाचरियावास - Rajasthan News

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा में जबरदस्त बिखराव है. इनमें रसोईया भी अलग-अलग चल रही है और अलग-अलग फ्रंट पर लड़ रहे हैं.

Pratap Singh Khachariyawas,  Rajasthan News
भाजपा में जबरदस्त बिखराव

By

Published : Jun 6, 2021, 10:55 PM IST

जयपुर.जिला कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को समीक्षा बैठक लेने आए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी में जबरदस्त बिखराव है और उनमें रसोईया भी अलग-अलग चल रही है, जबकि कांग्रेस एकजुट है. जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा से नाराजगी को लेकर मंत्री खाचरियावास ने घुमा फिरा कर जवाब दिया.

भाजपा में जबरदस्त बिखराव

पढ़ें-टीका vs लाठी : वैक्सीन लगवाने की अपील पर भड़की बुजुर्ग महिला...लाठी लेकर दी धमकी

कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा से नाराजगी के सवाल पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब कैबिनेट की मीटिंग होती है तो जिला नहीं पूरे प्रदेश की बात उसमें होती है. कैबिनेट की मीटिंग में कई तरह की चर्चाएं होती है और हर कलेक्टर व हर अधिकारी को लेकर बात होती है. इस बार जब यह चर्चाएं हुई तो कैबिनेट की मीटिंग से बाहर आ गई. जो भी चर्चा कैबिनेट की मीटिंग में होती है, वह प्रदेश के हित के लिए होती है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस में एक अंतर है. पहले जब भाजपा की सरकार होती थी तो सचिव सरकार चलाते थे. मंत्री सचिव के पास जाते तक नहीं थे. आज मुख्यमंत्री के सामने मंत्री खुलकर अपनी बात रखता है. बीजेपी के नेता राजनीति कर रहे हैं और एक रुपये की भी मदद केंद्र सरकार से नहीं दिलवा पाए.

खाचरियावास ने कहा कि बीजेपी में जबरदस्त बिखराव है, इनमें रसोईया भी अलग-अलग चल रही है और अलग-अलग फ्रंट पर लड़ रहे हैं. हमारे मतभेद खुल कर बाहर आ जाते हैं और फिर हम एक भी हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं, बीजेपी अपना घर संभाले.

बीवीजी कंपनी पर बरसे

नगर निगम ग्रेटर में चल रहे विवाद को लेकर खाचरियावास ने कहा कि बीवीजी कंपनी नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर दोनों में काम कर रही है. बीवीजी कंपनी को चेतावनी देते हुए कहा कि यहां ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी. सरकार पर बीवीजी कंपनी का कोई दबाव नहीं है और हमारी उस कंपनी में कोई रुचि भी नहीं है. बीवीजी कंपनी की 2 मिनट में छुट्टी कर दी जाएगी.

पढ़ें-राजस्थान में जिन लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई उसके लिए भाजपा जिम्मेदार: प्रताप सिंह खाचरियावास

नगर निगम ग्रेटर में कमिश्नर से कथित हाथापाई को लेकर खाचरियावास ने कहा कि मारपीट कहीं भी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए कानून बना हुआ है. बीजेपी वाले जल्दी जोश में आ जाते हैं. किसी भी अधिकारी के साथ हाथापाई करने का अधिकार किसी को भी नहीं है. जो हाथापाई करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

डॉक्टरों की रात में ड्यूटी लगाने के निर्देश

बैठक में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने सीएमएचओ को विशेष रूप से ग्रामीण सीएचसी और पीएचसी पर चिकित्सकों की रोस्टर बनाकर रात्रिकालीन पारी में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने महंगी मोबाइल एंबुलेंस की बजाय अधिक संख्या में सस्ती मोबाइल, एंबुलेंस खरीद के निर्देश दिए. जिससे अधिक बड़े क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दी जा सके.

कोरोना से मौत के बाद बॉडी नहीं देने पर होगी कार्रवाई

खाचरियावास ने निर्देश दिए कि अगर किसी निजी अस्पताल में अटेंडेंट को उसके परिजन से मिलने नहीं दिया गया तो कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का काम रुकना नहीं चाहिए. साथ ही इस बात की जांच की जाए कि निजी अस्पताल वैक्सीनेशन में मुनाफाखोरी तो नहीं कर रहे. खाचरियावास ने कहा कि कई बार निजी अस्पतालों में इलाज का बिल बनाने और बॉडी नहीं देने की शिकायत भी सामने आई है. यदि कोई अस्पताल ऐसा करेगा तो जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे मामलों में दोषी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details