राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लाल किला BJP का ऑफिस नहीं है, किसान आंदोलन हिंसा को गलत तरीके से किया जा रहा प्रचारित: खाचरियावास - Rajasthan congress

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किसान आंदोलन को लेकर हुई हिंसा को लेकर बीजेपी से माफी की मांग की है. खाचरियावास ने कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर केंद्र सरकार देश से माफी मांगें और तीनों कृषि कानून वापस ले.

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, Kisan andolan
खाचरियावास ने की केंद्र सरकार से माफी की मांग

By

Published : Jan 30, 2021, 4:45 PM IST

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इस दौरान महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर हुई हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी कहा कि लाल किला बीजेपी की ऑफिस नहीं है, देश की आन-बान शान का प्रतीक है. भाजपा उसे किसानों के साथ गलत तरीके से जोड़ रही है.

खाचरियावास ने की केंद्र सरकार से माफी की मांग

राजस्थान के परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा कि दिल्ली में जो घटना हुई, उस घटना के बाद जिस तरीके से किसानों को उसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया, वह गलत है. केंद्र सरकार सरकार को तय करना चाहिए कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वह देश से माफी मांग कर कृषि कानून वापस ले. परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने पहले दिल्ली में ट्रैक्टर रैली को रास्ता दिया, उसी रास्ते पर बैरिकेड लगा दिए. उसके बाद किसानों पर लाठियां बरसाई. किसान केवल रास्ता भटक कर बड़ी जगह खाली दिखी तो लाल किले में पहुंच गए.

यह भी पढ़ें.किसान आंदोलन को लेकर बोले CM गहलोत: दिल्ली में परिस्थितियां क्यों बिगड़ी, ये जांच का विषय

खाचरिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि लाल किला भारतीय जनता पार्टी का ऑफिस नहीं है. भाजपा की खरीदी हुई जमीन नहीं है. लाल किला देश की आन बान और शान का प्रतीक है. लाल किले पर किसी ने तिरंगा नहीं दिखाया सिर्फ लाल झंडा दिखाया. जिसने लाल झंडा लगाया उसकी सब ने निंदा की.

राकेश टिकैत के आंसू किसान के दर्द के आंसू

उन्होंने कहा कि दूसरे लोग मना कर रहे थे. फिर भी वह व्यक्ति झंडा लेकर चला गया यह गलत है लेकिन बीजेपी इसको गलत तरीके से प्रचारित कर रही है. उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत के जब आंसू गिर रहे थे तो वह आंसू नहीं किसान के दर्द के आंसू थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details