जयपुर.राजस्थान कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा आयोजित की गई. इस दौरान महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने दिल्ली में किसान आंदोलन को लेकर हुई हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने यह भी कहा कि लाल किला बीजेपी की ऑफिस नहीं है, देश की आन-बान शान का प्रतीक है. भाजपा उसे किसानों के साथ गलत तरीके से जोड़ रही है.
राजस्थान के परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कहा कि दिल्ली में जो घटना हुई, उस घटना के बाद जिस तरीके से किसानों को उसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया, वह गलत है. केंद्र सरकार सरकार को तय करना चाहिए कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वह देश से माफी मांग कर कृषि कानून वापस ले. परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने पहले दिल्ली में ट्रैक्टर रैली को रास्ता दिया, उसी रास्ते पर बैरिकेड लगा दिए. उसके बाद किसानों पर लाठियां बरसाई. किसान केवल रास्ता भटक कर बड़ी जगह खाली दिखी तो लाल किले में पहुंच गए.
यह भी पढ़ें.किसान आंदोलन को लेकर बोले CM गहलोत: दिल्ली में परिस्थितियां क्यों बिगड़ी, ये जांच का विषय