जयपुर: कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी (Ved Praksash Solanki) की ओर से अपनी ही सरकार पर हनी ट्रैप के मामले में फंसाने के आरोप पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कुछ बोलने से इंकार कर दिया. वहीं, कानून व्यवस्था को लेकर भाजपा की ओर से उठाए गए सवालों पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में एमपी, यूपी, हरियाणा और गुजरात से गुना अच्छी कानून व्यवस्था है. विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से ये बातें कही.
भाजपा पर हमलावर खाचरियावास (Khachariyawas On BJP)
भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में जमीन खिसकने से नाराज है और ढाई वर्ष बाद पंचायत चुनाव और उप चुनाव भी हार चुकी है. केंद्र सरकार भी फेल साबित हो रही है. पेट्रोल, डीजल और घरेलू रसोई गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने दोहराया कि महंगाई बढ़ने से भाजपा के नेता काफी परेशान हैं. पूरे देश और राज्य में भाजपा ने मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा और भाजपा अपने एजेंडे में फेल साबित हो रही है.
पायलट कैंप के विधायक वेद सोलंकी की प्रेस कॉन्फ्रेंस..कहा-मुझे हनी ट्रैप में फंसाया जा सकता है..
कानून व्यवस्था में फेल
कानून व्यवस्था को लेकर प्रताप खाचरियावास ने कहा कि हरियाणा, एमपी, गुजरात. यूपी से सौ गुणा अच्छी कानून व्यवस्था राजस्थान में है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने एफआईआर (FIR) दर्ज करना अनिवार्य किया है, इसलिए पंजीकृत मामलों की संख्या बढ़ रही है. भाजपा के पास बताने के लिए कुछ नहीं है.
वेद प्रकाश की बात पर No Comments
मंत्री दूसरे राज्यों पर तो खुलकर बोले लेकिन अपनी ही पार्टी के वेद प्रकाश सोलंकी के आरोपों पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. दरअसल, पायलट खेमे के सोलंकी ने सनसनीखेज आरोप लगाया था कि उन्हें हनी ट्रैप में फंसाया जा सकता है. पत्रकारों ने इसे लेकर ही सवाल किया, तो मंत्री उसे टाल गए और कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.