राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

किसानों के जीवन की डोर काटने वाली BJP सरकार उनसे माफी मांगे : खाचरियावास

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के साथ सियासी दांव पेंच भी जारी है. इसी बीच प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि किसानों के जीवन की डोर काटने वाली भाजपा सरकार मकर संक्रांति पर किसानों से माफी मांगे. साथ ही उन्होंने भाजपा को राम के नाम पर राजनीति करने वाली पार्टी बताया.

Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas, जयपुर न्यूज
खाचरियावास का मोदी सरकार पर निशाना

By

Published : Jan 14, 2021, 3:14 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 4:30 PM IST

जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. पूरे प्रदेश में इस दिन दान-पुण्य के काम किए जाते हैं. वहीं राजधानी जयपुर में जमकर पतंगबाजी भी होती है. ऐसे में राजनीतिक लोग पतंगबाजी से कैसे दूर रह सकते हैं. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी अपने घर की छत पर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया. खाचरियावास अपनी छत पर पेंच लड़ाते नजर आए.

खाचरियावास का बीजेपी पर जुबानी हमला

इस दौरान पतंगबाजी के साथ सियासी पतंगबाजी भी खूब चली. खाचरियावास ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मकर सक्रांति पर केंद्र सरकार किसानों से माफी मांगे. प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा की गलत नीतियों से 50 से ज्यादा किसानों की जिंदगी की डोर कट गई है. ऐसे में उनको मकर सक्रांति के दिन अपनी इस गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़ें.जहरीली शराब से मौत के मामले पर पूनिया का कटाक्ष, 'सरकार ने पिछली घटनाओं से सबक नहीं लिया'

बीजेपी को भुगतना होगा

खाचरियावास ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के डिसीजन के बाद भी केंद्र सरकार यह कानून वापस नहीं लेने को तैयार है. अगर केंद्र सरकार के मंत्री किसानों के बीच जाते और कहते कि हम कानून विड्रॉ कर रहे हैं, आप लोग अपने घर जाकर त्योहार मनाए तो लगता कि देश में सरकार है लेकिन अभी देश में सरकार नाम की चीज नहीं है. देश में केवल तानाशाही और झूठ, फरेब, धोखे की सरकार चल रही है. जिसका फल भाजपा को भुगतना होगा.

राम मंदिर का फैसला कोर्ट का, मोदी सरकार का नहीं

वहीं उन्होंने कहा कि वैक्सीन अभी लगना शुरू नहीं हुआ है लेकिन भगवान कृष्ण और राम की कृपा से कोरोना खुद ही खत्म हो रहा है. विश्व हिंदू परिषद के राम मंदिर के नाम पर डोनेशन लेने की बात पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर को लेकर फैसला सुप्रीम कोर्ट का आया है. इसमें मंदिर और मस्जिद के लिए अलग से जगह दे दी गई है. यह फैसला मोदी सरकार का या भाजपा का नहीं है.

कोरोना खत्म हुआ तो 4 महीने की तनख्वाह दूंगा दान

खाचरियावास ने यह भी कहा कि राम मंदिर के नाम पर डोनेशन इकट्ठा कर राजनीति की जा रही है. जबकि भगवान राम को डोनेशन की कोई जरूरत नहीं है. इसके लिए संबंधित संस्था अगर केवल अपना खाता नंबर जारी कर दें तो लोग उसमें पैसा डाल देंगे. उन्होंने कहा कि पहले भी पैसा राम के नाम पर लिया गया और उसका कोई हिसाब नहीं है. उन्होंने कहा कि वह खुद भगवान राम के वंशज हैं और जब कोरोना समाप्त हो जाएगा तो वह खुद अयोध्या जाएंगे और अपनी 4 महीनों की तनख्वाह भी राम मंदिर निर्माण के लिए देंगे. उन्होंने कहा कि भगवान राम के लिए देश में कोई पैसे की कमी नहीं है लेकिन भाजपा केवल राम के नाम की राजनीति कर रही है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details