जयपुर. परिवहन मंत्री एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास ने रविवार को राज्य सरकार, कांग्रेस संगठन, नागरिक सहायता समूह द्वारा चलाई जा रही जनता रसोइयों का निरीक्षण किया. इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि नागरिक सहायता समूह द्वारा जयपुर में रोजाना 2 लाख भोजन के पैकेट बांटे जा रहे हैं. सरकार और नागरिक सहायता समूह मिलकर कोई भूखा नहीं सोएगा के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जो नागरिक सहायता समूह, नागरिक समितियां और समाज सेवी संस्थाएं सेवा के काम में लगी हुई हैं, भोजन के पैकेट, मेडिकल किट और राशन का वितरण कर रही है. इन सभी का लॉकडाउन के बाद मुख्यमंत्री निवास में सम्मान किया जाएगा. खाचरियावास ने कहा कि जयपुर के लोगों ने राज्य सरकार के आदेश पर लॉक डाउन और कर्फ्यू का पालन किया है. इसके लिए हमारे यहां के समाचार पत्र एवं मीडिया समूह की बड़ी भूमिका रही है.