जयपुर.प्रदेश में पिछले एक महीने से चल रहे सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी अपने विधायकों को बाड़ेबंदी की योजना बनाई है. राजस्थान भाजपा की ओर से लगातार यह आरोप लग रहे हैं कि कांग्रेस किसी तरीके से सरकार का दुरुपयोग ना करें, इसलिए उन विधायकों को गुजरात भेजा गया है.
इस मामले पर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स का दुरुपयोग भाजपा कर रही है. राजस्थान का कोई ऐसा मंत्री नहीं है जिसे या उसके परिवार को ईडी का नोटिस डराने के लिए नहीं दिया गया हो. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई को ईडी का नोटिस दिया गया.
पढ़ें-हां गुजरात गए हैं हमारे विधायक क्योंकि सरकार के ठेकेदार हो गए हैं एक्टिव : सतीश पूनिया
'भाजपा विधायकों में असंतोष है'
कांग्रेस नेता खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के विधायकों में असंतोष है, ऐसे में सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ अगर वसुंधरा राजे से जाकर मिल ले तो यह परेशानी ही खत्म हो जाएगी. उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे दो बार की मुख्यमंत्री रहीं और राजस्थान की बहू हैं. इनका सम्मान लोगों में सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ से कहीं ज्यादा है.