जयपुर.देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ है. इसी बीच पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र पर निशाना साधा है. खाचरियावास ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर वृद्धि कर केंद्र सरकार कोरोना संकट में राहत देने की बजाय आमजन की जेब पर डाका डालने का काम कर रही है.
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने केंद्र पर साधा निशाना खाचरियावास ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय जनता रोटी और राशन मांग रही है और पीएम केवल भाषण दे रहे हैं. खाचरियावास ने सवाल किया कि आपदा में भी मोदी सरकार अपना पेट भरने में क्यों लगी है? उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम महंगे होने से आमजन को बड़ा झटका लगा है. बीते दस दिनों में पेट्रोल 2.24 रुपए और डीजल 1.73 रुपए महंगा हुआ है. वो भी तब जब पूरी दुनिया में इनके दाम घट रहे हैं, तब यहां दाम बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःबजरी माफिया के SDM के ड्राइवर की हत्या करने पर बोले सचिन पायलट, होनी चाहिए कठोर कार्रवाई
खाचरियावास ने कहा कि क्रूड ऑयल के दाम लगातार घटने के बाद भी केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर जनता को मिलने वाला लाभ अपनी जेब में डाल रही है, जिससे आज ना लोगों को राशन मिल रहा है और ना ही उनको मदद मिल रही है. मंत्री ने कहा कि हिन्दुस्तान का मजदूर आज भी सड़कों पर पैदल चल रहा है. करीब छह सौ से अधिक मजदूरों की मौत भूख और प्यास के चलते हो गई.
खाचरियावास ने निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार जनता की हितैषी होने का दम भरती है, लेकिन झूठ बोलकर अपना राजनीतिक हित साधना चाहती है. मंत्री ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय पर क्रूड ऑयल महंगा था, तब भी पेट्रोल-डीजल सस्ता था. मगर आज केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में लोगों की मदद नहीं कर रही हैं, सरकार देश की जनता के साथ धोखा कर रही है. केंद्र को एक्साइज ड्यूटी घटाकर जनता को लाभ देना चाहिए.