जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने पर गहलोत सरकार के मंत्री अलर्ट मोड पर आ गए है. मंत्रियों ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. सोमवार के गहलोत सरकार के दो मंत्रियों परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शिविरों का निरीक्षण किया. परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं होने का ठीकरा अधिकरियों पर फोड़ दिया. खाचरियावास ने अधिकारिय़ों को आड़े हाथ लेते हुए खूब खरी-खरी सुनाई.
परिवहन मंत्री सिविल लाइन जोन कार्यालय पहुंचे और मौके पर ही अड़चनों को दूर किया. परिवहन मंत्री खाचरियावास (Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने कहा कि नाकारा और काम नहीं करने वाले अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया जाएगा. गहलोत सरकार की नीति और नियत स्पष्ट है. कच्ची बस्ती, परकोटा क्षेत्र, जेडीए क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति को जमीन का पट्टा देगी. इधर, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शाहपुरा में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया
पढ़ें-प्रदेश सरकार के बड़े अभियान के वक्त राजस्व अधिकारियों का हड़ताल कर ब्लैकमेल करना उचित नहीं : CM गहलोत
खाचरियावास ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति को बेवजह चक्कर काटना पड़ रहा है तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दस्तावेज पूरे हैं और अधिकारी साइट देखने के लिए लोगों को भेजेंगे तो सस्पेंड कर दिया जाएगा. मंत्री ने कहा कि विधवा पेंशन, चिरंजीवी योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत लगाए जा रहे शिविरों में मिलेगा.