राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

दीया कुमारी के बाद अब परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने खुद को बताया भगवान राम का वंशज - जयपुर समाचार

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच कोर्ट की ओर से भगवान राम के वंशज के बारे में पूछे जाने के बाद जयपुर के पूर्व राजपरिवार ने दावा किया है कि उनका परिवार भगवान राम का वंशज है. इसके बाद पूर्व मेवाड़ राजघराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ ने कहा कि हम राम के वंशज हैं और हम ही नहीं पूरा देश चाहता है कि जल्द से जल्द राम मंदिर बने. उसके बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह बोले कि वो भी भगवान राम के वंशज है.

descendant of lord ram, प्रभु राम के वंशज

By

Published : Aug 13, 2019, 7:04 PM IST

जयपुर.राजस्थान में इन दिनों जो चर्चा सबसे ज्यादा चल रही है वह है कि क्या भगवान राम के वंशज अब भी दुनिया में मौजूद हैं. इस मामले में भाजपा सांसद दीया कुमारी ने यह बयान देकर हलचल मचा दी कि वह भगवान राम की वंशज है. तो वहीं इसके बाद मेवाड़ राजपरिवार ने भी खुद को भगवान राम के पुत्र लव का वंशज बताया. अब इसमें एक नया नाम और जुड़ गया है और वह है राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास.

परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने भी राम के वंशज होने का किया दावा

पढ़ें- मैं भगवान श्री राम की वंशज हूं: BJP सांसद दीया कुमारी

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मंगलवार को कहा कि भगवान राम के वंशज पूरे हिंदुस्तान में है. उन्होंने कहा कि वह भी कच्छावा वंश के हैं. जो भगवान राम के पुत्र कुश की संतान है. प्रताप सिंह ने कहा कि वह भगवान राम के वंशज है और राजा पृथ्वीराज जयपुर आकर बसे तो वहीं से कच्छावा वंश के कई अलग-अलग शाखाएं बढ़ गई.

पढ़ें- अयोध्या में हमें ना हक चाहिए ना हुकूमत, सिर्फ राम मंदिर चाहिए : अरविंद सिंह मेवाड़

जिनमें शेखावत, राजावत, खंगारोत, नरूका समेत कई शाखाएं थी. जो अलग-अलग भाई थे. लेकिन बाद में सब अलग-अलग नाम से और अलग-अलग जगह पर जाकर बस गए. लेकिन वह सभी भगवान राम के वंशज है. प्रताप सिंह ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. वह हमेशा से यह बात बोलते आ रहे हैं कि वह सूर्यवंशी हैं और भगवान राम के वंशज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details