राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भीलवाड़ा हादसा : विपक्ष ने बनाया मुद्दा तो मंत्री भाया ने किया पलटवार, 'अवैध खनन के फोड़े को भाजपा सरकार ने ही बनाया कैंसर' - rajasthan jaipur news

भीलवाड़ा खनन हादसे के बाद राजस्थान में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. विपक्ष ने इसे मुद्दा बनाया तो मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पलटवार करते हुए कहा कि अवैध खनन के फोड़े को भाजपा सरकार ने ही कैंसर बनाया. गहलोत सरकार आने के बाद अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ प्रदेश में ढाई साल में करोड़ों की वसूली की गई और अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

minister pramod jain bhaya
मंत्री प्रमोद जैन भाया...

By

Published : Aug 12, 2021, 10:06 PM IST

जयपुर. खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने भीलवाड़ा के लाछोड़ा गांव में 7 श्रमिकों की अवैध खनन में हुई मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि जिन निजी खातेदारों की भूमि में यह दुखद घटना हुई है, उनके खिलाफ इसी साल मार्च माह में सख्त कार्रवाई की गयी थी. दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया व रॉयल्टी की दस गुणा 7.50 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई.

क्योंकि यह स्थान बहुत ही इंटीरियर में है. इसके बावजूद सजग रहते हुए 15 जुलाई को विभाग द्वारा मौका मुआयना कराया था, लेकिन तब कोई अवैध खनन इस जगह नहीं हो रहा था. लेकिन दुर्भाग्य से जमानत मिलने के बाद खातेदारों ने फिर अवैध खनन करवाया, जिसमें यह दुखद घटना हुई. घटना के बाद तत्कालिक सहायता राशि मृतक परिवारों को दे दी गयी है और दोषियों के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई की जा रही है.

गहलोत सरकार आने के बाद 31 हजार से अधिक मामलों में 217 करोड़ से अधिक की वसूली...

खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने गहलोत सरकार बनने के बाद ढाई साल में अवैध खनन के खिलाफ भीलवाड़ा और राजस्थान में हुई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिले में गहलोत सरकार के समय में 2,932 मामले अवैध खनन व परिवहन के पकड़े गये. जिनमे से 576 मामलों में एफआईआर कराई गई. 3000 वाहन मशीन जब्त किए गए और जुर्माने के रूप में 29.26 करोड़ रुपये की राशि वसूल की गई.

पढ़ें :खदान हादसा 7 की मौत : मजदूर विष्णु ने बयां किया दहशत का मंजर- मैं पानी पीने बाहर निकला था...3 मिनट में ढह गई खदान

पूरे राजस्थान की बात की जाए तो ढाई साल में में गहलोत सरकार के समय 31,447 मामले पकड़े गए और 2,441 मामलों में एफआईआरदर्ज कराई गई. 31,676 वाहन, उपकरण, मशीनरी जब्त की गई और जुर्माने के रूप में 217 करोड़ रुपये से अधिक राशि वसूल की गई. राज्य में सभी जिलों में अवैध खनन के प्रति सख्त कार्रवाई करने के लिए विभाग की सतर्कता शाखा को और प्रभावी बनाकर पुनर्गठित करने के व उसे संसाधन उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है. इसके साथ ही आधुनिक तकनीक, ड्रोन आदि के उपयोग सहित कई नवाचारों को भी जल्द उपयोग में लाए जाने की कार्य-योजना बनाई जा रही है.

भाजपा सरकार के समय अवैध खनन को फोड़े से कैंसर बनाया गया...

इस घटना के बाद विपक्षी दल भाजपा के नेताओं द्वारा अवैध खनन को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा जा रहा है. वहीं, खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने विपक्ष के आरोपों को लेकर कहा कि राज्य में अवैध खनन को एक संस्थागत माफिया के रूप में बजरी खनन के लिए भाजपा सरकार के समय ही पनपाया गया है. अवैध खनन जो राज्य में एक फोड़ा था, भाजपा सरकार के समय में ही नासूर बनकर कैंसर के रूप में तब्दील होकर कांग्रेस सरकार को विरासत में मिला.

पढ़ें :अच्छी खबर : सरकार के अलग-अलग विभाग लेंगे प्रतिभावान खिलाड़ियों को गोद, CSR गतिविधियों में खेल और खिलाड़ियों को देंगे बढ़ावा

हम पूरी ताकत लगा रहे हैं कि अवैध खनन रूके. बजरी के लिए भी वैध बजरी उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त किया गया. अवैध खनन रुके, यही कारण है कि प्रदेश में एम. सैंड की पॉलिसी लाई गई और अन्य खनिजों के अवैध खनन व परिवहन पर रोक लगाने के लिए विभाग कई नवाचार और करने जा रहा है. अवैध खनन के प्रति राज्य सरकार का रवैया हमेशा सख्त रहा है और आगे भी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details