जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस के विधायक भरत सिंह ने अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ मुख्यमंत्री को लेटर लिख दिया है. विधायक भरत सिंह का यह 'लेटर बम' राजस्थान में पहले से गुटबाजी से जूझ रही कांग्रेस पार्टी के लिए आग में घी का काम कर रहा है. हालांकि, भरत सिंह ने इस लेटर में किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रभारी मंत्री बदलने से पहले आवश्यकता मंत्रिमंडल में सबसे भ्रष्ट मंत्री को जनता में संदेश भिजवाने के लिए बर्खास्त किए जाने की बात कही है.
उनका इशारा उसमें कहीं ना कहीं खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया की ओर किया गया है. बुधवार को खनन मंत्री अचानक प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से उनके निवास पर मिलने पहुंच गए और करीब 1 घंटे तक उन्होंने पायलट से चर्चा की. चर्चा के बाद पायलट और प्रमोद जैन भाया ने यह तो नहीं कहा कि दोनों कि इस मसले पर चर्चा हुई है, लेकिन प्रमोद जैन भाया ने यह जरूर कहा कि जब दो नेता मिलते हैं तो आपस में सियासत की बात जरूर होती है.