जयपुर.मंत्री परसादी लाल मीणा ने सोमवार को हाथरस की घटना पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की. मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तुरंत हटाने की मांग की. साथ ही कहा कि ऐसे निकम्मे और देश के कलंकित मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तुरंत हटा देना चाहिए.
मंत्री मीणा ने कहा कि लोकतांत्रिक इतिहास में किसी भी सरकार ने ऐसा नहीं किया कि जिस युवती के साथ दुष्कर्म हुआ हो, उसका मेडिकल करवाए बगैर और परिजनों की अनुमति के बिना अंतिम संस्कार कर दिया गया हो. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से सवाल किया है कि वे हमेशा हिंदुत्व की बात करते हैं. क्या हिंदुत्व में कोई ऐसा प्रावधान है कि किसी को आधी रात में इस तरीके से अंतिम संस्कार किया जाए?