राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः स्वयंसेवी संस्थाएं और भामाशाह के सहयोग से बने विद्यालय का शिक्षा राज्य मंत्री ने किया उद्घाटन - गिरधारीपुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय

जयपुर में शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने गिरधारीपुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय का उद्घाटन किया. एक समय में यह विद्यालय अपनी दयनीय स्थिति पर आंसू बहाता था, लेकिन आज तस्वीर कुछ और है. स्वयंसेवी संस्थाएं और भामाशाह के सहयोग से इस स्कूल का काफी विकास हुआ है.

भामाशाह के सहयोग से बना विद्यालय,  School built in collaboration with Bhamashah, जयपुर की खबर,  jaipur news
शिक्षा राज्य मंत्री ने किया स्कूल उद्घाटन का

By

Published : Jan 8, 2020, 10:29 PM IST

जयपुर.स्वयंसेवी संस्थाएं और भामाशाह समाज के प्रति यदि अपना कर्तव्य निभाएं तो फिर तस्वीरें निश्चित रूप से बदलती है. यहां बात कर रहे हैं शिक्षा विभाग के गिरधारीपुरा राजकीय माध्यमिक विद्यालय की.

शिक्षा राज्य मंत्री ने किया स्कूल उद्घाटन का

बुधवार को इस विद्यालय के नए भवन और अन्य सुविधाओं का शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने उद्घाटन किया. इस दौरान कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक लालचंद कटारिया, कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा और स्वयंसेवी संस्था जागृति के पदाधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने इस तरीके की समाजसेवी संस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि यदि स्वयंसेवी संस्थाएं ईमानदारी के साथ अपना फर्ज निभाएं तो अच्छे परिणाम आ सकते है.

पढ़ेंःदारा एनकाउंटर प्रकरण: पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ सहित 23 के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश

निजी संस्था के संचालक ने कहा कि आगामी दिनों में जयपुर के तमाम राजकीय स्कूलों को भी इसी तरीके से गोद लेकर कायाकल्प करवाया जाएगा. बता दें कि, डेढ़ साल पहले इस स्कूल की स्थिति दयनीय थी, स्कूल की अवस्था जर्जर हो गई थी. लेकिन स्वयं सेवी संस्था के प्रयासों के बाद अब स्कूल में शानदार दो मंजिला भवन समेत अन्य सुविधाएं भी काफी अच्छे तरीके से विकसित हो गई है.

पढ़ेंः पंचायती राज संस्था, गहलोत सरकार को नामंजूर: बीजेपी

शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने कहा कि सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार 1,581 करोड़ रुपए नाबार्ड से बजट लेकर आएंगे. शिक्षा राज्य मंत्री डोटासरा ने कहा कि युथ क्लब के भी गठन किए जा रहे है. वहीं राजस्थान में 66 करोड़ रुपए पुस्तकालय के लिए दिए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details