राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पर्यटन राज्यमंत्री मंगलवार को लेंगे पर्यटन विभाग की बैठक, अधिकारी देंगे पावर प्रेजेंटेशन - Rajasthan Minister of State for Tourism

कोरोना के बाद एक बार फिर जयपुर में पर्यटन दोबारा से अपनी पटरी पर आने लगा है. इसी के साथ एक साल बाद पर्यटन विभाग के राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से बड़े स्तर पर पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक की तैयारियां की जा रही हैं. जिसको लेकर पर्यटन राज्य मंत्री मंगलवार को पर्यटन विभाग की बड़े स्तर पर बैठक लेंगे. ये बैठक सुबह 11 बजे पर्यटन भवन में आयोजित किया जाएगा.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
पर्यटन राज्यमंत्री मंगलवार को लेंगे पर्यटन विभाग की बैठक

By

Published : Mar 15, 2021, 10:15 PM IST

जयपुर. राजधानी में पर्यटन राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा मंगलवार सुबह पर्यटन विभाग की बड़े स्तर पर बैठक लेंगे. ये बैठक सुबह 11 बजे पर्यटन भवन में आयोजित किया गया है. इस बैठक के अंतर्गत पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, निदेशक निशांत जैन सहित पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

बैठक के अंतर्गत प्रदेश में पर्यटन की स्थिति और आने वाले दिनों में पर्यटन को दोबारा से किस तरह से पटरी पर लाया जा सके. इसके साथ ही कोविड-19 के बाद से बंद पड़ी पैलेस ऑन व्हील्स को जल्द से जल्द शुरू करने को लेकर भी बात की जाएगी. बता दें कि पर्यटन विभाग को सबसे ज्यादा राजस्व पैलेस ऑन व्हील्स की ओर से मिलता है. इसके अंतर्गत 600 से अधिक अधिकारी कर्मचारी भी कार्य करते हैं. पैलेस ऑन व्हील्स को पर्यटन विभाग के लिए मील का पत्थर भी कहा जाता है.

वहीं, इस बैठक के अंतर्गत पर्यटन विभाग की विभिन्न शाखाओं का पावर प्रजेंटेशन भी पर्यटन राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के सामने दिया भी जाएगा. इसके साथ ही बैठक के अंतर्गत नई पर्यटन नीति और कोविड-19 बाद पर्यटन सेक्टर में बूम को लेकर भी तैयारियां की जाएंगी. इसके साथ ही बैठक के अंतर्गत पर्यटन से जुड़ी आर्थिक गतिविधियां होली समेत आगामी त्यौहार को लेकर भी तैयारियां की जाएगी.

पढ़ें:जयपुर ग्रेटर निगम की रद्द समितियों को लेकर 22 मार्च तक अग्रिम आदेश नहीं देगी राज्य सरकार

हाल ही में पर्यटन विभाग के पास धुलंडी के त्यौहार को लेकर भी फाइल भेजी गई थी, लेकिन उस फाइल को नामंजूर कर दिया गया था. पर्यटन विभाग के राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से धार्मिक पर्यटन सहित कई मुद्दों पर मंथन भी किया जाएगा. इसके अलावा पर्यटन सर्किट में होने वाले कार्यों पर भी इस बैठक के अंतर्गत चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद एक बार फिर प्रदेश में पर्यटन को दोबारा से पटरी पर लाने की कवायद तेज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details