जयपुर.राजस्थान प्रदेश में पर्यटकों का आकर्षण केंद्र कही जाने वाली झालाना लेपर्ड सफारी में शुक्रवार को वन राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने सेल्फी प्वांइट का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई के साथ हॉफ दीपक भटनागर सहित विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.
इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए वन राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान प्रदेश पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र कहा जाता है. उन्होंने कहा कि सेल्फी प्वाइंट के बन जाने से अब यहां पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा.