राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वन राज्यमंत्री ने झालाना लेपर्ड सफारी में सेल्फी प्वाइंट का किया उद्घाटन - वन राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई

जयपुर स्थित झालाना लेपर्ड सफारी में शुक्रवार को वन राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने सेल्फी प्वांइट का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेल्फी प्वाइंट बनने से यहां पर्यटकों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी.

वन राज्यमंत्री, Deputy Forest Minister

By

Published : Nov 8, 2019, 5:38 PM IST

जयपुर.राजस्थान प्रदेश में पर्यटकों का आकर्षण केंद्र कही जाने वाली झालाना लेपर्ड सफारी में शुक्रवार को वन राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने सेल्फी प्वांइट का उद्घाटन किया. इस दौरान राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई के साथ हॉफ दीपक भटनागर सहित विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे.

झालाना लेपर्ड सफारी में सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन

इस मौके पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए वन राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान प्रदेश पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र कहा जाता है. उन्होंने कहा कि सेल्फी प्वाइंट के बन जाने से अब यहां पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ेंः 'पीएम किसान सम्मान योजना' में 31 मार्च तक आवेदन करने वाले 86 फीसदी किसानों को जारी हुई तीनों किस्त

राज्य मंत्री सुखराम विश्नोई ने कहा कि सेल्फी प्वांइट बन जाने से पर्यटक अब यहां भ्रमण के दौरान अपनी सेल्फी ले सकेंगे. उन्होंने कहा कि पर्यटक यहां ज्यादा से ज्यादा की संख्या में आएं इसके लिए यह जरूरी है कि कुछ ऐसा निर्माण किया जाए, जिससे लोगों को ऐसी जगहों में घूमने की रुचि जागृत हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details