जयपुर.राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. चिकित्सकों के अनुसार उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था जिसके बाद बुधवार रात को उनका शीघ्रता से उपचार शुरू किया गया.
गुरूवार सुबह मंत्री मेघवाल के इलाज के लिए 6 चिकित्सकों के एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ सीएल नवल की कर रहे हैं. इस बोर्ड में न्यूरोलॉजी HOD डॉ आर एस जैन, यूरोलॉजी HOD डॉ एसएस यादव, एंड्रोक्रोनोलॉजी HOD डॉ संदीप माथुर, न्यूरो सर्जरी HOD डॉ देवेंद्र पुरोहित, एनेस्थीसिया से डॉ पीएस लांबा, न्यूरोलॉजी वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ त्रिलोचन श्रीवास्तव और कार्डियोलॉजी प्रोफेसर डॉ दीपक माहेश्वरी शामिल हैं.
पढ़ेंः जयपुर जेल में 5 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, सिपाही के संक्रमित मिलने पर बदला गया थाने का पूरा स्टाफ