राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री मास्टर भंवरलाल की हालत गंभीर, SMS अस्पताल में चल रहा इलाज

राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल को ब्रेन हैमरेज के बाद SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि मंत्री की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल, एसएमएस अस्पताल में उनका उपचार जारी है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
मास्टर भंवरलाल मेघवाल एसएमएस अस्पताल में भर्ती

By

Published : May 13, 2020, 11:42 PM IST

Updated : May 14, 2020, 1:30 PM IST

जयपुर.राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. चिकित्सकों के अनुसार उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था जिसके बाद बुधवार रात को उनका शीघ्रता से उपचार शुरू किया गया.

मंत्री मास्टर भंवरलाल की हालत गंभीर,

गुरूवार सुबह मंत्री मेघवाल के इलाज के लिए 6 चिकित्सकों के एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. जिसकी अध्यक्षता मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ सीएल नवल की कर रहे हैं. इस बोर्ड में न्यूरोलॉजी HOD डॉ आर एस जैन, यूरोलॉजी HOD डॉ एसएस यादव, एंड्रोक्रोनोलॉजी HOD डॉ संदीप माथुर, न्यूरो सर्जरी HOD डॉ देवेंद्र पुरोहित, एनेस्थीसिया से डॉ पीएस लांबा, न्यूरोलॉजी वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ त्रिलोचन श्रीवास्तव और कार्डियोलॉजी प्रोफेसर डॉ दीपक माहेश्वरी शामिल हैं.

पढ़ेंः जयपुर जेल में 5 कैदी मिले कोरोना पॉजिटिव, सिपाही के संक्रमित मिलने पर बदला गया थाने का पूरा स्टाफ

जैसे ही मास्टर भंवरलाल को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, वहां बुधवार देर रात उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह पहुंच गए. सभी उनकी कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों से जारी उपचार के बारे में जानकारी ली.

मुख्यमंत्री ने फोन पर ली जानकारी

बता दें कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से फोन पर मंत्री भंवर लाल मेघवाल के स्वास्थ्य की जानकारी ली. सीएम का एसएमएस अस्पताल आने का कार्यक्रम बना था, लेकिन चिकित्सकों की सलाह पर वे अस्पताल नहीं आए. फिलहाल, मेघवाल न्यूरो सर्जरी आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Last Updated : May 14, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details