राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों पर भड़के गहलोत के मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर दिव्य शक्ति के सम्मान में जगह-जगह कार्यक्रम हुए. जयपुर में भी दिव्यांगजनों के सम्मान के लिए कार्यक्रम हुआ. लेकिन सम्मान से पहले ही मंत्री का गुस्सा फूट गया और वे दिव्यांगजनों पर भड़क गए.

मास्टर भंवर लाल मेघवाल, minister master Bhanwar Lal Meghwal
दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगों का अपमान, मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल भड़के

By

Published : Dec 3, 2019, 10:59 PM IST

जयपुर. पैरों से पूरी तरह से अपंग होने के चलते व्हील चैयर का सहारा लेकर अपने सम्मान की आस में कार्यक्रम में पहुंचे दिव्यांगजनों के अपमान का सामना करना पड़ा. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके पर कुछ दिव्यांगजन अपनी बात लेकर मंत्री महोदय तक पहुंचे थे. लेकिन उनकी बात पर मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल भड़क गए.

अतंरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यागों का ये कैसा सम्मान, भड़के मंत्री

हालांकि मंत्री मास्टर भंवरलाल ने दिव्यांगों के सम्मान की बड़ी-बड़ी बातें की और अपना भाषण पूरा किया. लेकिन हकीकत तब बदली बदली नजर आई जब दिव्यांगजनों ने एक बयान याद दिलाते हुए माफी मांगने को कहा.

पढ़ेंःरॉबर्ट वाड्रा ने दिए राजनीति में आने के संकेत, ये भी बताया- कहां से लड़ सकते हैं चुनाव

आखिर क्यों भडके मंत्री, हम बताते हैं
दरअसल पिछले साल दिव्यांगजन दिवस के मौके पर कार्यक्रम में मंत्री मेघवाल ने ये कहा था कि पंचायतीराज और निकाय चुनाव में दिव्यांगजनों को आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है. जिसके बाद एक साल बाद दिव्यांगजन कार्यक्रम में पहुंचे और मंत्री के इस बयान पर माफी मांगने की बात कही और चुनाव में आरक्षण, पेंशन बढाने की मांग की.

लेकिन दिव्यांगों की ये बात मंत्री को अखर गई और नाराजगी दिखाते हुए उन्होंने दिव्यांगजनों को कार्यक्रम से बाहर निकालने की चेतावनी दे डाली. हालांकि बाद में मंत्री ने इस बात पर सफाई देते हुए कहा ये मेरे स्तर का मामला नहीं है. सीएम स्तर का मामला है.

पढ़ेंःराजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह, इसरो के अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि के रूप में युवओं को दिया ये संदेश

विकलांग जनक्रांति मंच के अध्यक्ष सत्य सिंह ने बताया कि बात सिर्फ माफी की थी. मंत्री ने पिछले साल जो बयान दिया था, हम चाहते थे कि वे इस पर माफी मांगे.

ट्राइसाइकिलों की निकली 'हवा'
वहीं, कार्यक्रम के बाद दिव्यांगजनों को ट्राईकिलों का वितरण भी किया गया. लेकिन उनके टायरों में हवा तक नहीं थी. ऐसे में विशेष योग्यजन विभाग की ओर से बांटी गई ट्राईसाईकिल भी दिव्यांगजनों के लिए बोझ बन गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details