राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिलाएं भयमुक्त होकर समानता और सम्मान के साथ आगे बढ़े: मंत्री ममता भूपेश - equality

जयपुर में शनिवार को महिला सशक्तिकरण और चाइल्ड केयर से जुड़े एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने शिरकत की. इस दौरान मंत्री भूपेश ने कहा कि सरकार की मंशा है कि महिलाएं भयमुक्त होकर समानता और सम्मान के साथ आगे बढ़ें.

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश

By

Published : Jul 14, 2019, 12:13 AM IST

जयपुर.जिले में शनिवार को महावीर इंटरनेशनल संस्था की ओर से महिला सशक्तिकरण और चाइल्ड केयर पर राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश रहीं.

इस दौरान मंत्री भूपेश ने कहा कि सरकार की मंशा है कि महिलाएं भयमुक्त होकर समानता और सम्मान के साथ आगे बढ़ें. इसी के चलते इस बार के बजट में बालिकाओं को आत्मरक्षा में निपुण बनाने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 12 तक के समस्त राजकीय स्कूलों में शारीरिक आत्मरक्षा प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है.

वहीं, महिलाओं को आधुनिक अनुसंधान हेतु सहायता, कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण, जागरूकता के लिए शिक्षा और पीड़ित महिलाओं के पुनर्वास संबंधी गतिविधियां संपादित करने के लिए एक हजार करोड़ रुपये की प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला शक्ति निधि की घोषणा की गई है, जिससे कि महिलाओं को रोजगार, कौशल विकास के पर्याप्त अवसर मिल सके.

जयपुर में महिला सशक्तिकरण और चाइल्ड केयर पर राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन हुआ

इस मौके पर ममता भूपेश में महावीर इंटरनेशनल की नवनियुक्त उप निदेशकों को शपथ दिलाई गई और उन्होंने अपने संबोधन में सुझाव दिया कि संस्थान अपने उत्पादों की ब्रांडिंग करें. साथ ही महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए कार्य करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details