जयपुर. पिछले एक सप्ताह से प्रदेश की आशा सहयोगिनी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय पर धरना दिए हुए हैं. सरकार के अधिकारियों से हो रही वार्ता आंदोलन को खत्म नहीं करवा पा रही है. इस बीच महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री ममता भूपेश का बड़ा बयान सामने आया है. ममता भूपेश ने कहा कि आशा सहयोगिनियों के अलग अलग संगठन बने हुए हैं, इनमें से कुछ एक जिद पर अड़ी हुई हैं, जिसकी वजह से यह धरना खत्म नहीं हो रहा, जबकि राज्य सरकार तो अन्य राज्यों से ज्यादा मानेदय आशाओं को दे रही है.
इस कड़ाके की ठंड में एक तरफ किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री केंद्र सरकार पर संवाद नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन राजस्थान में पिछले एक सप्ताह से आशा सहयोगिनी इसी हाड़ कंपाती सर्दी में धरने पर बैठी हैं. ईटीवी भारत ने जब इस मामले पर बात की तो महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि महिला बाल विकास और चिकित्सा विभाग के सेक्रेटरी दोनों की हमने ज्वाइंट कमेटी बनाई थी, जो हमारी आशा सहयोगिनी लगातार बात कर रही हैं, उनकी मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री से भी हमने चर्चा की है. कोविड-19 महामारी के समय में हम सब को मिल कर काम करना है तो कई आशा बहनें वापस चल चुकी हैं. बहुत से मुद्दों पर उनकी सहमति बन गई है.
उन्होंने कहा कि अब विभिन्न प्रकार के संगठन बन गए हैं, एक जिद हो गई है इस बात की. मैं अपील करना चाहूंगी जो आंदोलन कर रही हैं वह वापस अपना आंदोलन करें और वह अपने कामकाज का जो जिम्मा है, उसे संभालें अपनी भूमिका को निभाएं. जिस दिन से वह धरने पर बैठी हैं. उसके अगले दिन से हमारे अधिकारियों की कमेटी उनसे लगातार बात कर रही है. हर दिन उनसे चर्चा की है. सेक्टर लेवल पर चर्चा करना अपने आप में महत्वपूर्ण हो जाता है.