राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री ममता भूपेश ने एमपी के सीएम कमलनाथ से की मुलाकात, विभाग के विकास कार्यों की दी जानकारी - cm kamalnath news

राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर है. मंत्री भूपेश ने एमपी के मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मुलाकात की और राजस्थान में महिलाओं के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से उन्हें अवगत कराया है.

राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, mamta bhupesh news, जयपुर खबर

By

Published : Oct 24, 2019, 1:05 PM IST

भोपाल/जयपुर. राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान ममता भूपेश ने मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे अभियानों और नवाचारों की जानकारी लेते हुए खुशी जताई. मंत्री ममता भूपेश ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मुलाकात की और राजस्थान में महिलाओं के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों से उन्हें अवगत कराया है.

मंत्री ममता भूपेश ने एमपी के सीएम कमलनाथ से की मुलाकात

इसके बाद देर शाम मंत्रालय पहुंचकर मंत्री ममता भूपेश ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और मंत्री इमरती देवी के साथ बैठक करते हुए विभाग की कार्य योजना की जानकारी ली है.

पढ़ें:राजस्थान: 156 RAS अधिकारियों के तबादले, देखें पूरी Transfer List

ममता भूपेश ने मध्यप्रदेश में महिला-बाल कल्याण के लिए किए गए नवाचारों की सराहना की है. प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने मंत्रालय में उन्हें मध्यप्रदेश में महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों, योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी. इस मौके पर प्रमुख सचिव अनुपम राजन और राजस्थान के सचिव महिला एवं बाल विकास उपस्थित थे.

इसके अतिरिक्त उन्होंने मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग की संरचना और कार्यप्रणाली की जानकारी ली है. साथ ही राजस्थान में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान की है.

पढ़ें:दीपावली विशेष : चाइनीज लाइटों के आगे दीपक की 'लो' होने लगी फीकी, दीपों पर महंगाई की मार ने भी बढ़ा दी मुश्किलें

मंत्री इमरती देवी ने उन्हें प्रदेश के नवाचारों जैसे 313 विकास खंडों में संचालित बाल शिक्षा केन्द्रों की गतिविधियों, आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुचारू संचालन के लिए बनाए गए सम्पर्क एप के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से आंगनबाड़ी में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की रियल टाइम उपस्थिति की जानकारी प्राप्त होती है. ममता भूपेश ने एप की सराहना भी की.

पढ़ें:स्पेशल स्टोरी: रणथंभौर में टाइगर्स के बीच होने वाली लड़ाई को थामने के लिए मुकुंदरा तैयार

इससे पहले ममता भूपेश ने मंडीदीप स्थित पोषण आहार संयत्र का अवलोकन किया. वे संयंत्र में हाईजेनिक तरीके से पोषण आहार निर्माण से काफी प्रभावित हुईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details