जयपुर.कृषि मंत्री लालचंद कटारिया पंत कृषि भवन में हुई बैठक में मौजूद रहे. उन्होंने प्रदेश में रबी फसल के लिए बीज और उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. कटारिया ने अधिकारियों से रबी सीजन में फसल वार संभावित बुआई, बीज, यूरिया, डीएपी और एसएसपी की अनुमानित जरूरत और वर्तमान में उपलब्धता की विस्तृत समीक्षा की.
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को खाद बीज से लेकर कहीं भी कोई समस्या नहीं आनी चाहिए. अधिकारी उर्वरकों की आमद पर सतत निगरानी रखें. राज्य से बाहर उर्वरकों की छीजत को रोकने के लिए पुख्ता प्रयास करें. किसी प्रकार की कालाबाजारी में मिलावट की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई करें. उन्होंने सरसों की बुवाई वाले इलाके में भी बीज और उर्वरकों की आपूर्ति पहले करवाने के निर्देश दिए.