राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Khachariyawas on Bhilwara Gang Rape : खाचरियावास की अपराधियों को सीधी चेतावनी, कोई नहीं बचेगा, एक-एक को ठोक कर मारेंगे - Minister Khachariyawas Warned Criminals

अलवर और उदयपुर में दुष्कर्म के मामलों के बाद अब भीलवाड़ा में मानसिक विमंदित युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले में प्रदेश सरकार पर विपक्ष हमलावर है. इस बीच मंत्री प्रताप सिंह ने गहलोत सरकार का बचाव करते हुए बड़ा बयान दिया है. मंगलवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए खाचरियावास ने कहा कि (Minister Khachariyawas Warned Criminals) कोई भी अपराधी बचेगा नहीं. एक-एक को ठोक कर मारेंगे...

Minister Khachariyawas Warned Criminals
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास

By

Published : Jan 25, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 4:42 PM IST

जयपुर. राजस्थान में दुष्कर्म के मामलों के चलते सवालों में आई गहलोत सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नही ले रही हैं. पहले अलवर और फिर उदयपुर के आदिवासी इलाकों में आए मामलों के बाद अब भीलवाड़ा जिले में भी मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. भीलवाड़ा में 18 वर्षीय मूक बधिर युवतीके साथ सामूहिक दुष्कर्म (gang rape with deaf girl in Bhilwara) का मामला सामने आया है, जिसके साथ में ज्यादती का मामला उसके 2 महीने से गर्भवती होने के बाद चला है.

इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब भाजपा को राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ (BJP Targets Gehlot Government) बोलने के लिए एक मुद्दा और दे दिया है. इधर, विपक्ष सत्ताधारी दल कांग्रेस के ऊपर हमला कर रहा है तो दूसरी ओर राजस्थान के खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मामले में सरकार का बचाव ( Khachariyawas Defended Gehlot Government) करते हुए कहा है कि भाजपा दुष्कर्म जैसे मामलों पर राजनीति करना बंद करे.

खाचरियावास ने क्या कहा....

गहलोत के मंत्री ने कहा कि राजस्थान में कोई भी अपराधी नहीं बचेगा और बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म जैसे अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों को ठोक कर मारेंगे. मंत्री प्रताप सिंह ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक भी अपराधी जो मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम देगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा और एक-एक को चुनकर जेल में डाला जाएगा. भले ही मंत्री अपनी सरकार का बचाव करते हुए दिखाई दें, लेकिन हकीकत यह है कि राजस्थान में एक के बाद एक रोजाना कोई मामला ऐसा सामने आता है, जिससे प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते हैं.

पढ़ें :भीलवाड़ा में मूक बधिर युवती से गैंगरेप का मामला: बाल आयोग ने लिया संज्ञान, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

पढ़ें :Gang Rape in Udaipur: पुलिस चौकी से 500 मीटर दूरी पर हैवानियत, तीन आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें :Crime Uncontrolled in Rajasthan : राजस्थान में नहीं थम रहा अपराधों का सिलसिला, CBI के दहलीज तक पहुंचे प्रकरण...जांच फिर भी लंबित

अब भले ही सरकार अलवर मामले को सीबीआई को सुपुर्द कर ((CBI probe in Alwar Case) अपना बचाव करना चाहती हो, लेकिन हकीकत यह है कि अलवर के बाद उदयपुर के आदिवासी (Gang rape with married woman in Udaipur) इलाकों में सामूहिक दुष्कर्म के मामले और अब भीलवाड़ा में मूक बधिर युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म ने गहलोत सरकार को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है.

Last Updated : Jan 25, 2022, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details