जयपुर.पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 शुरू हो गया है, 31 मई तक लॉकडाउन 4.0 लागू रहेगा. ऐसे में खास बात यह है कि इस लॉकडाउन में नए निर्णय देने के अधिकार भी राज्य सरकारों को दिए गए हैं. ऐसे में हर राज्य सरकार की ओर से अपने प्रदेश की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन 4.0 नियम घोषित किए जा रहे हैं.
अब राजस्थान में भी इसका इंतजार हो रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्या कुछ करेंगे प्रदेश की जनता के लिए. ऐसा माना जा रहा है कि लॉकडाउन 4.0 में इंटरस्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट सार्वजनिक परिवहन सीमित संख्या के साथ शुरू हो सकता है. मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इसके संकेत देते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि परिवहन सुविधा प्रदेश में शुरू हो, इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जल्द ही घोषणा करेंगे कि किन-किन नए नियम और कायदों के साथ यह शुरू होगी.