जयपुर.राजधानी मेंशुक्रवार कोपरिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ की अचानक मुलाकात हुई. लेकिन, इस दौरान जब राजेंद्र राठौर बिना मास्क के दिखाई दिए तो मंत्री खाचरियावास ने उन्हें मास्क लगाने की नसीहत दी. साथ ही राठौड़ को कुछ भी मास्क दिए.
दरअसल, हुआ यूं कि शुक्रवार को परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने सरकारी बंगले के बाहर सड़क पर खड़े होकर भोजन वितरण की गाड़ियां रवाना कर रहे थे. इसी दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ भी अपनी गाड़ी से गुजर रहे थे. मंत्री खाचरियावास को देखकर राठौड़ अपनी गाड़ी से नीचे उतरने लगे.
पढ़ें:SPECIAL: कोरोना ने थामे पहिए, कहां से आएगा अब इन 50 लाख लोगों के लिए खाना?
अपनी गाड़ी से नीचे उतरते वक्त राठौड़ ने मास्क नहीं लगाया था. बिना मास्क के ही वो अपनी गाड़ी से उतर रहे थे. तभी परिवहन मंत्री खाचरियावास ने राठौड़ की इस बात पर चुटकी लेते हुए नसीहत दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मास्क लगाना अब जरूरी हो गया है. इसलिए पहले मास्क लगाएं, फिर गाड़ी से उतरे. ये कहते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने उन्हें कुछ मास्क दिए.
राठौड़ ने भी पहले एक मास्क लगाया उसके बाद ही वह मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से बातचीत करने आगे आए. वहीं, सियासी गलियारों में धुर विरोधी राजनीतिक पार्टियों के विधायकों की ऐसी मुलाकात को लेकर खूब चर्चा भी हो रही है.