जयपुर.प्रदेश में नगर निगम चुनाव अब अपने पूरे शबाब पर है. टिकट वितरण के बाद प्रत्याशी भी जनता के बीच दिखाई देने लगेंगे. लेकिन इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं का एक दूसरे पर जुबानी हमला शुरू हो चुका है.
परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जब-जब सत्ता में कांग्रेस आती है, तब तक विकास की गंगा बहती है और जब-जब बीजेपी आती है तो हिंदू, मुसलमान, सिख और ईसाई में टकराव के बाद दंगे की गंगा बहती है. ऐसे में अगर जनता दंगे चाहती है तो वह बीजेपी चुने और विकास कराना चाहती है तो कांग्रेस को चुने. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव में अफवाह फैलाने और झगड़ा करवाने के काम करती है. बीजेपी के नेता अपने सोशल साइट पर विकास के लिए नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि धर्म और संप्रदाय की बातें करते हुए लिखते हैं.