जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है और इसके पॉजिटिव मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है, कि वह दिहाड़ी, मजदूर और बेरोजगार लोगों के खाते में 5 हजार रुपए जमा करवाकर उनकी मदद करें.
वायरस के संक्रमण को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर 21 दिन का लॉकडाउन लगाया गया है, वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी प्रदेशभर में धारा 144 लगा रखी है. लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में ऐसे असहाय और गरीब लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है, लेकिन इसी बीच अब परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि दिहाड़ी मजदूर, बेरोजगार, युवा और असहाय परिवार जिनके पास रोजी-रोटी का कोई साधन नहीं है, जो लोग रोज काम करते थे और कमा कर अपना पेट भरते थे, उन लोगों के खाते में वह 5 हजार रुपये जमा करवाए.