जयपुर.केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र को घेरने की कोशिश कर रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इन विधेयकों का विरोध किया था. ऐसे में इन कृषि विधेयकों के खिलाफ हो रही सियासत के बीच केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार किया. कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नए कृषि विधेयकों को पढ़ने की सलाह दी है.
कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर बोला जुबानी हमला केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर जो बयान दे रहे हैं, उन बयानों को देने से पहले उनको इन विधेयकों को अच्छी तरीके से पढ़ लेना चाहिए. विधेयकों पर बगैर अध्यन किए बयान देना सही नहीं है.
कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तीखा हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि माली परिवार और किसान के घर पैदा होने से किसान की समस्याओं को नहीं समझा जा सकता. किसान को किस तरह का दर्द होता है वो सिर्फ किसान ही महसूस कर सकता है. इसके लिए किसान बनना पढ़ता है. केंद्र की मोदी सरकार जो विधेयक लेकर आई है वो किसान को आत्मनिर्भर बनाएंगे. इसलिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले केंद्र सरकार के लाए विधेयकों को अच्छी तरीके से पढ़ें और उसके बाद बयान दें.
ये भी पढ़ेंःनिजी अस्पतालों में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों के लिए 30 प्रतिशत बैड होंगे रिजर्व
बता दें कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए विधेयकों को किसान विरोधी बताते हुए किसानों को बर्बाद करने वाला कानून बताया था. सीएम गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया था कि वो किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधेयक में एमएसपी की बात नहीं होने पर भी सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद आज कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर पलटवार किया है.