जयपुर.देश में एक और किसान आंदोलन चल रहा है तो दूसरी ओर डीएपी खाद के कट्टे की कीमत 1200 से बढ़ाकर 19 सौ रुपए कर दी है. उपचुनाव के बीच इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर को-ऑपरेटिव लिमिटेड की ओर से बढ़ाई गई खाद की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला किया है. प्रदेश के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि देश के अंदर जो हालात बने हुए हैं हर वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है, जिसमें विशेष तौर पर किसानों के साथ अन्याय हो रहा है.
उन्होंंने कहा कि चाहे किसानों के काम आने वाली वस्तुओं कि कीमत बढ़ाना हो या फिर टैक्स लगाना या फिर अब किसानों के सबसे ज्यादा काम आने वाली यूरिया की दरें बढ़ाना हो. यह सब निर्णय साफ बताते हैं कि भाजपा किसान विरोधी है और जो किसान आज अपने हक सरकार से मांग रहे हैं उन्हें न्याय तो नहीं मिल रहा. दूसरी ओर इस तरीके से कीमते बढ़ाकर किसानों की कमर तोड़ी जा रही है.