जयपुर. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जिन्हें देखने दुनिया भर से बड़ी संख्या में सैलानी राजस्थान आते हैं. उन्होंने कहा कि 500 करोड़ रुपए के पर्यटन विकास कोष के गठन से प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अगर सबसे ज्यादा कोई प्रभावित हुआ है तो वह मेरे दोनों विभाग पर्यटन और शिक्षा हैं, लेकिन अब हम उन्हें वापस पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं. गोविंद डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पर्यटन विभाग की ओर से किए जाने वाले उत्सव में अब कोरोना के चलते लगी पाबंदियों में कुछ छूट की मांग की है. वहीं, डोटासरा ने मुख्यमंत्री से धार्मिक यात्रा की तरह ही पर्यटन स्थल पर घूमने के लिए लोगों को कुछ डिबेट देने की मांग भी मुख्यमंत्री से रखे, ताकि पर्यटन बढ़ सके.
विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने कहा कि राजस्थान आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या देश की 10 प्रतिशत है तथा भारत में आने वाले कुल विदेशी सैलानियों में से 6 प्रतिशत राजस्थान आते हैं. इस भागीदारी को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने कई नई नीतियां जारी की हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के मूल स्वरूप को बनाए रखने की भी जरूरत बताते हुए कहा कि जब विदेशों में मिट्टी के जानवरों को बनाकर सड़क पर खड़ा किया जाता है तो हमारे यहां तो जीवंत रूप में यह मौजूद है. विदेशी भारत की असली संस्कृति को देखने आता है न कि विदेशों की तर्ज पर की गई नकल को.