जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को पंचायत सहायकों के मानदेय में बढ़ोतरी से जुड़े सवाल पर जब नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पूरक सवाल पूछा, तो जवाब में मंत्री गोविंद डोटासरा ने कटाक्ष करते हुए यह कह डाला कि जिसने बीज बोया है वही पूछते हैं कि हां कौन सा पौधा या पेड़ निकलेगा.
दरअसल, प्रश्नकाल में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने पंचायत सहायकों के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर सवाल पूछा था. जिस पर शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद डोटासरा ने जवाब देते हुए कहा, कि पंचायत सहायकों की मानदेय में 1 साल के लिए बढ़ोतरी हो चुकी है और अगले साल के लिए मामला प्रक्रिया में है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने पूछा, कि आप यह बता दे कर्मचारियों को कितने सालों से अल्प वेतन में विभाग में लगा रखा है.