राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शेखावत का गहलोत पर पलटवार, कहा- पहले राहुल गांधी से पूछे, पीएलसी के साथ समझौते में क्या था - राजस्थान न्यूज

भारत-चीन संबंधों को लेकर अशोक गहलोत की टिप्पणी पर मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया है. शेखावत ने कहा कि अशोक गहलोत पहले राहुल गांधी से पूछे कि पीएलसी के साथ समझौते में क्या था.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष किया

By

Published : Jun 27, 2020, 8:07 PM IST

जयपुर. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया. शेखावत ने भारत-चीन संबंधों को लेकर अशोक गहलोत की टिप्पणी पर कहा कि यूपीए सरकार के 10 साल शायद गहलोत साहब भूल गए हैं. कमेंट करने से पहले उन्हें राहुल गांधी से यह जरूर पूछना चाहिए था कि पीएलसी के साथ कांग्रेस ने जो एमओयू किया था, उसमें आखिर क्या था.

CM गहलोत पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार

उन्हें यह भी पूछ लेना चाहिए था कि पड़ोसी देशों की राजनीतिक पार्टियों ने पैसा किस नाते से दिया था. शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत के दृढ़ इरादों को मजबूती से रखा है. सर्जिकल स्ट्राइक में भी मोदी सरकार ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं, लेकिन उस सर्जिकल स्ट्राइक के मैसेज से भी कुछ लोग त्रस्त हैं. ऐसे लोगों को देश की जनता देख रही है और वह जल्द ही जवाब भी ले लेगी.

यह भी पढ़ें :आखिर क्यों, नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने की राहुल गांधी के फिर से कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की कामना...जानिए

शेखावत ने कहा कि चीन के साथ भी यही स्थिति है, जबकि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समय से लगातार हमारे देश के हितों से समझौता किया गया. पहली बार देश में वह सक्षम सरकार बनी है. जिनके समय में चीन सीमा पर भारतीय सेना पेट्रोलिंग करती है, रोक टोक करती है. इसके साथ ही कहा कि चीन सीमा के पास आधारभूत ढांचा विकसित हुआ है. उससे भी कांग्रेस नेताओं को परेशानी है.

पढ़ें:CM गहलोत ने कहा- चीन पर PM मोदी क्यों खामोश, क्या छुपाया जा रहा?

चीन पर पीएम मोदी क्यों खामोश: सीएम गहलोत

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत-चीन विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी पर सवालिया निशान खड़े किए थे. जिसमें सीएम गहलोत ने कहा था कि चीन के साथ क्या हुआ है, इसको रहस्य क्यों बनाया हुआ है. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है तब से हमारे संबंध पड़ोसी देशों के साथ खराब हो चुके हैं. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की देशवासियों को विश्वास में लेना चाहिए था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details