जयपुर.बीजेपी की तरफ से वर्चुअल सम्मेलन में जयपुर शहर के रत्न व्यवसायियों ने रत्न व्यवसाय से जुड़ी परेशानियां और सुधार की संभावनाओं को लेकर अपने विचारों से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने भी मौजूदा कालखंड में आ रही चिंताओं को समझते हुए इसे दूर करने का आश्वासन दिया.
भारतीय जनता पार्टी शहर मीडिया प्रभारी योगेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि इस रत्न उद्योग और ज्वेलर्स के वर्चुअल सम्मेलन की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने की. साथ ही अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पूनिया ने अपने विचारों को रखा. वर्चुअल सम्मेलन कार्यक्रम में जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा भी शामिल रहे और अपने विचार रखे.