जयपुर. तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने विभागीय समीक्षा बैठक में विभिन्न मामलों की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने तकनीकी शिक्षा बोर्ड को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर वैधानिक बनाने का मसौदा तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा की पॉलिटेक्निक शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ दिए जाने में आ रही अड़चनों को भी दूर किया गया है.
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि कोरोना गाइडलाइन की अनुपालना में 18 जनवरी से प्रदेश के तकनीकी शिक्षण संस्थान फिर से खुल जाएंगे. बोर्ड ऑफ टेक्नीकल एज्यूकेशन राजस्थान, जोधपुर की ओर से पाॅलीटेक्निक आगामी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने सचिवालय परिसर स्थित मंत्रालयिक भवन में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि कोरोना के कारण तकनीकी शिक्षण प्रभावित हुआ है. इसको दृष्टिगत रखते हुए तकनीकी शिक्षण के पाठ्यक्रम को नियमानुसार कम कर विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए राहत दी जाए. समीक्षा बैठक में तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत इंजीनियरिंग महाविद्यालयों की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए विचार विमर्श किया गया.