राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में मंत्री धारीवाल पहुंचे जवाहर सर्किल किया पौधरोपण - UDH Minister Shanti Dhariwal News

शहर के विकास प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को राजधानी के जवाहर सर्किल पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मुख्य अतिथी के तौर पर पौधरोपण किया. इसके बाद धारीवाल ने पत्रकारों से भी बात की.

Jaipur Development Authority News, जयपुर न्यूज

By

Published : Sep 6, 2019, 1:20 PM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को राजधानी के जवाहर सर्किल पर पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौजूदा सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल रहे.

मंत्री धारीवाल पहुंचे जवाहर सर्किल किया पौधरोपण

बता दें कि सुबह 9:30 बजे यूडीएच मंत्री कार्यक्रम स्थल पहुंचे और यहां पर पौधरोपण कर पौधों को पानी भी दिया. पौधरोपण के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जेडीए की ओर से एक लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसको लेकर दो योजना भी चलाई गई थी.

पढ़ें- हॉकर की मौत मामलाः मृतक की पत्नी, बेटी और मां के साथ पुलिस ने की मारपीट

उन्होनें बताया कि इस योजना के अन्तर्गत एक ग्रीन्स लंग्स प्रोजेक्ट और दूसरा वुड्स प्रोजेक्ट शामिल था. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ग्रीन्स लंग्स प्रोजेक्ट योजना के अंतर्गत यहां पर पौधरोपण किया गया. साथ ही कहा कि जो भी लक्ष्य निर्धारित किए गए थे उन सभी लक्ष्यों को पूरा कर दिया है. उन्होंने बताया कि ग्रीन्स लंग्स योजना के अंतर्गत 21000 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था और सभी पौधे लगाए जा चुके हैं. वहीं उन्होंने कहा कि वन टाइम प्लांटेशन का 28700 पौधे लगाने का लक्ष्य था वह हमने लगा दिया है. इसी तरह से ग्रींस वुड्स प्रोजेक्ट के अंतर्गत 35 पार्कों का विकास करना था जो हमने कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details