जयपुर.राजधानी के सी स्कीम इलाके में अशोक नगर नाले पर बनी दो मंजिला ऑटोमेटिक पार्किंग का स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने गुरुवार को उद्घाटन किया. यह पार्किंग प्रदेश की पहली ऑटोमेटिक पार्किंग है और इसे आमजन की सुविधा के लिए खोला गया है. पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत इस ऑटोमेटिक पार्किंग का निर्माण किया गया है.
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने पार्किंग का निरीक्षण किया और उसके बाद ऑटोमैटिक पार्किंग का उद्घाटन किया. वहीं, मंत्री के सामने गाड़ी को पार्किंग की दूसरी मंजिल से नीचे उतार कर एक डेमो भी दिया गया. साथ ही मंत्री शांति धारीवाल को ऑटोमेटिक पार्किंग व्यवस्था की पूरी जानकारी दी गई. इसके बाद धारीवाल ने 30 हूपरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ें- अब ई-पार्किंग के जरिए शहर की सुधरेगी व्यवस्था, टीसीबी में लिए गए फैसले
मीडिया से रूबरू होते हुए शांति धारीवाल ने कहा कि 2011 में इस पार्किंग की शुरुआत कांग्रेस सरकार में की गई थी, लेकिन इसके बाद जब भाजपा सरकार आई तो उन्होंने इस प्रोजेक्ट पर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि 6 महीने इस पार्किंग पर ध्यान दिया जाएगा, यदि अच्छी चली तो अन्य जगह भी इस तरह के प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे. धारीवाल ने कहा कि इस तरह की पार्किंग में कम जगह पर ज्यादा गाड़ियां पार्क हो सकती है.