जयपुर.राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान जोधपुर से जुड़े सवाल के जवाब में मंत्री शांति धारीवाल जयपुर शब्द संबोधित कर गए. स्पीकर ने उन्हें टोका तो भाजपा विधायकों ने हंसी ठहाके लगाने शुरू कर दिए. जिस पर धारीवाल ने भी चुटकी लेते हुए कहा जोधपुर का नाम आते ही सब ऊपर नीचे हो जाते हैं और सामने बैठने वालों की तो धड़कन बढ़ जाती है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने नाराज होकर धारीवाल पर जुबानी हमला बोल दिया.
दरअसल सवाल जोधपुर सड़क लेवल पर ऊपर नीचे हो रहे सीवरेज के ढक्कन से जुड़ा था, इसके चलते दुर्घटनाएं होती है. सवाल विधायक मीना कंवर का था लेकिन उनकी अनुपस्थिति में मेवाराम जैन ने यह सवाल पूछा. नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल जब उसका जवाब देने खड़े हुए तो उन्होंने खंड 1 का जवाब देते हुए कहा कि जयपुर में साल 1935 में सर्वप्रथम सीवरेज लाइनें और सीवरेज होद बनाई गई.
पढ़ें-सदन में ठंड से किसान की मौत के मामले में मचा बवाल, कटारिया-जोशी में तीखी नोकझोंक