जयपुर. शिक्षा विभाग की ओर से संभाग और राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में हुई. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इन खेलों का शुभारंभ किया.
बता दें, कि कॉलेज और शिक्षा विभाग की ओर से प्रथम अर्जुन दृष्टि राज्य खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इसके तहत पहले खेल प्रतियोगिताएं इंटर कॉलेज, जिला स्तर और फिर संभाग स्तर पर आयोजित की गई और अब राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत इन खेलों की शुरुआत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से हुई. जिसका शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया.