राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया अर्जुन दृष्टि खेलकूद प्रतियोगिता का शुभांरभ - सवाई मानसिंह स्टेडियम

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में शुक्रवार से शिक्षा विभाग की ओर से संभाग और राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभांरभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने की.

जयपुर न्यूज, मंत्री भंवर सिंह भाटी, खेलकूद प्रतियोगिता, jaipur news, Minister Bhanwar Singh Bhati, Sports Competition
मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया अर्जुन दृष्टि खेलकूद प्रतियोगिता का शुभांरभ

By

Published : Jan 17, 2020, 11:16 PM IST

जयपुर. शिक्षा विभाग की ओर से संभाग और राज्य स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसकी शुरुआत शुक्रवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में हुई. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इन खेलों का शुभारंभ किया.

मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया अर्जुन दृष्टि खेलकूद प्रतियोगिता का शुभांरभ

बता दें, कि कॉलेज और शिक्षा विभाग की ओर से प्रथम अर्जुन दृष्टि राज्य खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. इसके तहत पहले खेल प्रतियोगिताएं इंटर कॉलेज, जिला स्तर और फिर संभाग स्तर पर आयोजित की गई और अब राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत इन खेलों की शुरुआत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम से हुई. जिसका शुभारंभ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने किया.

पढ़ेंःचूरू के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट सोनू कुमार सम्मानित, सांसद भी रहे मौजूद

इस मौके पर मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि खेल व्यक्ति को शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है और सरकार की ओर से युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने के लिए इस तरह के खेलों का आयोजन किया जा रहा है. इन खेलों का आयोजन कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से किया जा रहा है और शक्रवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में उच्च शिक्षा सचिव शुचि शर्मा विधायक रफीक खा-न समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details