जयपुर. राजस्थान सरकार में मंत्री बीडी कल्ला ने कहा है कि बच्चों में आ रही संस्कारों में कमी और उन्हें इंटरनेट पर मिलने वाली अश्लील सामग्री के चलते उनकी मानसिकता विकृत हो जा रही है. जिसकी वजह से भी दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है. जो सभी के लिए बड़ी चिंता का विषय है.
पहले हैदराबाद में एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और अब राजस्थान के टोंक में 6 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं इसी बीच मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि अब देश में संस्कारों की कमी हो रही है. उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि बचपन में हमें सिखाया जाता था कि पराई स्त्री को मां के समान समझें. लेकिन अब संस्कारों में कमी और इंटरनेट पर मोबाइल के जरिए मौजूद सामग्री से बच्चों में विकृत मानसिकता पैदा हो रही है.