राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री कल्ला का BJP को जवाब, बोले- सरकार 'बाड़े में बंद' नहीं, सभी मंत्री निपटा रहे काम - jaipur news

प्रदेश के ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी कांग्रेस शासित प्रदेशों की सरकारों को कमजोर करने में जुटी है. साथ ही उन्होंने बीजेपी की ओर से उनपर लगाए गए आरोपों को भी नकार दिया है.

जयपुर राजनीतिक खबर, Jaipur political news
डॉ. बीडी कल्ला

By

Published : Aug 5, 2020, 10:36 AM IST

जयपुर.प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस बातचीत में कल्ला ने बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया.

बीडी कल्ला ने भाजपा की ओर से लगाए आरोपों को नकारा

कल्ला ने कहा कि भाजपा भले ही मुझ पर आरोप लगाती हो कि प्रदेश की सरकार 'बाड़े में बंद' है, लेकिन मैं और मेरे साथ कई मंत्री जयपुर में अपने-अपने विभागों का काम निपटा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी जो आरोप लगा रही है वो निराधार है. गहलोत के मंत्री ने यह भी कहा कि बीजेपी कांग्रेस शासित प्रदेशों की सरकारों को कमजोर करने में जुटी है, लेकिन राजस्थान सतर्क है और हमारी सरकार मजबूत है.

पढ़ेंः राजस्थान विश्वविद्यालय में Ph.D के होंगे ऑनलाइन वायवा, MPET को लेकर प्रशासन करेगा विश्लेषण

कल्ला ने कहा कि आज की तारीख में उनके विभाग में कोई भी फाइल उनके स्तर पर पैंडिंग नहीं है. उनके अनुसार बीजेपी बेवजह के आरोप लगाती है, जबकि सच्चाई यह है की प्रदेश में सरकारी काम अपनी गति से चल रहे हैं और कहीं भी कोई परेशानी नहीं है. कल्ला के अनुसार केवल वो ही नहीं, बल्कि सरकार के कई मंत्री सचिवालय में बैठकर अपने-अपने विभागों के कामकाज निपटा रहे हैं.

पढ़ेंःExclusive : पायलट और बागी विधायकों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं : भंवर सिंह भाटी

हालांकि, इस दौरान कल्ला ने यह जरूर कहा कि बीजेपी कांग्रेस शासित प्रदेशों की सरकारें कमजोर करने में जुटी है, लेकिन उनका ये षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा, क्योंकि राजस्थान की सरकार सतर्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details