जयपुर.प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच ऊर्जा और जलदाय मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस बातचीत में कल्ला ने बीजेपी की ओर से लगाए गए आरोपों को सिरे से नकार दिया.
बीडी कल्ला ने भाजपा की ओर से लगाए आरोपों को नकारा कल्ला ने कहा कि भाजपा भले ही मुझ पर आरोप लगाती हो कि प्रदेश की सरकार 'बाड़े में बंद' है, लेकिन मैं और मेरे साथ कई मंत्री जयपुर में अपने-अपने विभागों का काम निपटा रहे हैं. ऐसे में बीजेपी जो आरोप लगा रही है वो निराधार है. गहलोत के मंत्री ने यह भी कहा कि बीजेपी कांग्रेस शासित प्रदेशों की सरकारों को कमजोर करने में जुटी है, लेकिन राजस्थान सतर्क है और हमारी सरकार मजबूत है.
पढ़ेंः राजस्थान विश्वविद्यालय में Ph.D के होंगे ऑनलाइन वायवा, MPET को लेकर प्रशासन करेगा विश्लेषण
कल्ला ने कहा कि आज की तारीख में उनके विभाग में कोई भी फाइल उनके स्तर पर पैंडिंग नहीं है. उनके अनुसार बीजेपी बेवजह के आरोप लगाती है, जबकि सच्चाई यह है की प्रदेश में सरकारी काम अपनी गति से चल रहे हैं और कहीं भी कोई परेशानी नहीं है. कल्ला के अनुसार केवल वो ही नहीं, बल्कि सरकार के कई मंत्री सचिवालय में बैठकर अपने-अपने विभागों के कामकाज निपटा रहे हैं.
पढ़ेंःExclusive : पायलट और बागी विधायकों के लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले हैं : भंवर सिंह भाटी
हालांकि, इस दौरान कल्ला ने यह जरूर कहा कि बीजेपी कांग्रेस शासित प्रदेशों की सरकारें कमजोर करने में जुटी है, लेकिन उनका ये षड्यंत्र कामयाब नहीं होगा, क्योंकि राजस्थान की सरकार सतर्क है.