जयपुर.प्रदेश में शराबबंदी लागू किए जाने को लेकर मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी की दूसरी बैठक आज गुरुवार को सचिवालय में आयोजित हुई. बैठक के बाद मंत्री बीडी कल्ला ने प्रदेश में शराबबंदी लागू किए जाने को लेकर कहा कि सरकार कोशिश करेगी कि प्रदेश में लोगों को समझाएं और प्रचार-प्रसार के जरिये शराब सेवन को रोका जाए. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
बीडी कल्ला ने कहा कि शराबबंदी दो ही तरीकों से की जा सकती है. पहला सख्ती से और दूसरा समझाइश से. प्रदेश सरकार समझाइश से शराबबंदी के पक्ष में है. हालांकि, कई राज्यों से टीमें भेजकर अध्ययन कराया जा रहा है. बिहार कमेटी दौरा करके आ चुकी है, अब गुजरात और अन्य राज्यों में दौरा करेगी. उसके बाद हाई पावर कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को सौंप देगी. आखिरी निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे.
पढ़ें :निकाय चुनाव 2021: सतीश पूनिया ने कहा- इनपुट सकारात्मक है, लेकिन हॉर्स ट्रेडिंग का भी डर....