राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में शराबबंदी पर बोले कल्ला, 'हम सख्ती नहीं, समझाइश का चुनेंगे रास्ता'

प्रदेश की गहलोत सरकार समझाइश के जरिये शराबबंदी पर काम करेगी. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने इस बात के संकेत दे दिए कि शराबबंदी दो ही तरीकों से हो सकती है. पहला सख्ती से और दूसरा समझाइश से, लेकिन हम राजस्थान में समझाइश के जरिये शराबबंदी के पक्ष में हैं. हालांकि, अभी अन्य राज्यों का अध्ययन कर रहे हैं, उसके बाद कुछ निर्णय लेने के स्थति में होंगे.

minister bd kalla statement on liquor ban in rajasthan
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला

By

Published : Jan 28, 2021, 3:39 PM IST

जयपुर.प्रदेश में शराबबंदी लागू किए जाने को लेकर मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी की दूसरी बैठक आज गुरुवार को सचिवालय में आयोजित हुई. बैठक के बाद मंत्री बीडी कल्ला ने प्रदेश में शराबबंदी लागू किए जाने को लेकर कहा कि सरकार कोशिश करेगी कि प्रदेश में लोगों को समझाएं और प्रचार-प्रसार के जरिये शराब सेवन को रोका जाए. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.

शराबबंदी लागू किए जाने को लेकर बैठक...

बीडी कल्ला ने कहा कि शराबबंदी दो ही तरीकों से की जा सकती है. पहला सख्ती से और दूसरा समझाइश से. प्रदेश सरकार समझाइश से शराबबंदी के पक्ष में है. हालांकि, कई राज्यों से टीमें भेजकर अध्ययन कराया जा रहा है. बिहार कमेटी दौरा करके आ चुकी है, अब गुजरात और अन्य राज्यों में दौरा करेगी. उसके बाद हाई पावर कमेटी अपनी रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को सौंप देगी. आखिरी निर्णय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लेंगे.

पढ़ें :निकाय चुनाव 2021: सतीश पूनिया ने कहा- इनपुट सकारात्मक है, लेकिन हॉर्स ट्रेडिंग का भी डर....

अध्ययन के बाद लेंगे निर्णय...

बीडी कल्ला ने इसके साथ गुजरात का उदाहरण देते हुए कहा कि गुजरात में शराबबंदी लागू है, लेकिन मैंने देखा कि जब मैं वहां चुनाव के दौरान गया था तो लोग घर-घर शराब पहुंचा रहे थे. ऐसे में इस तरह से भी प्रदेश सरकार नहीं चाहेगी कि शराब बंद कर दे, लेकिन इसके बावजूद वह आसानी से उपलब्ध हो. इसलिए जिन-जिन राज्यों का अध्ययन किया जा सकता है, वहां का अध्ययन करने के बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचेंगे.

राजस्थान को लेकर क्या कहा...

राजस्थान को लेकर बीडी कल्ला ने कहा कि जनता के हित और व्यावहारिक पहलुओं को लेकर सरकार शराब बंद करने का काम करेगी. बैठक में गृह विभाग प्रमुख सचिव अभय कुमार, डीएपी प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा, वित्त विभाग के सचिव टी. रविकांत, आबकारी आयुक्त जोगाराम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details