जयपुर.राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा महाकवि माघ महोत्सव पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसमें कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने शिरकत की. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रेम का जन्म भले ही भौतिक-शारीरिक धरातल पर हो, पर वह सार्थक तब होता है, जब आध्यात्मिक धरातल को प्रभावित करें क्योंकि प्रेम परमात्मा भाव और भारतीय संस्कृति और संस्कृत का मूल आधार है.
संस्कृत साहित्य में प्रेम तत्व विषयक विशिष्ट व्याख्यान से पूर्व महाकवि माघ को समर्पित डॉ. रामदेव साहू की ओर से लिखित माघ प्रशस्ति का कैबिनेट मंत्री बुलकीदास कल्ला ने विमोचन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि महाकवि माघ को प्रकृति से प्रेम है. इसलिए उन्होंने प्रकृति का मानवीकरण किया. माघ कहते है प्रकृति के सारे हावभाव मानो प्रणय के लिए है, इसलिए उन्होंने नई पीढ़ी से प्रकृति से प्रेम करने का आह्वान किया.