राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: जेकेके में मंत्री बीडी कल्ला ने किया कई कार्यक्रमों का उद्घाटन

जयपुर के जवाहर कला केंद्र में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की श्रृंखला में बुधवार को एक दर्जन के करीब कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने शिरकत की.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जेकेके में मंत्री बीडी कल्ला ने किया कई कार्यक्रमों का उद्घाटन

By

Published : Mar 10, 2021, 7:34 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 8:18 PM IST

जयपुर. राजधानी के जवाहर कला केंद्र में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की श्रृंखला में एक दर्जन के करीब कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. वहीं, कला संस्कृति विभाग और विज्ञान प्रोधोगिकी विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने शिरकत की.

जेकेके में मंत्री बीडी कल्ला ने किया कई कार्यक्रमों का उद्घाटन

इस मौके पर केबिनेट मंत्री डॉ. बुलकीदास कल्ला ने जेकेके बुक क्लब, विज्ञान संग्रहालय पर वर्त्तचित्र फिल्म, 4-व्हील ड्राइव सिम्युलेटर प्रदर्शन, वुमन हिस्ट्री एग्जीबिशन, शक्ति आर्ट कैंप, कॉफी हाउस में कैशलेस सिस्टम ऑफ कप ऑफ जॉय और जेकेके सोविनियर शॉप समेत करीब एक दर्जन कार्यक्रमों का फीता काटकर शुभारंभ किया गया.

इस दौरान मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि, कला संस्कृति विभाग के साथ विज्ञान और तकनीक को बढ़ावा देने के लिए इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इसलिए विज्ञान की जानकारी होना बेहद जरूरी है और उसके साथ-साथ हर व्यक्ति को संगीत, साहित्य में भी रुचि रखना आवश्यक है. साथ ही कहा कि विज्ञान और वैज्ञानिक खोजों के प्रति जागरूक रहना और विज्ञान का अच्छे कार्यों में उपयोग में लेना जरूरी है.

पढ़ें:बुढ़ापे की लाठी समझ जिसे घर जमाई बनाया, वही बन गया काल

साथ ही कला साहित्य के प्रति व्यक्ति रुचि रखेगा तो विज्ञान का विनाशकालीन उपयोग नहीं करेगा. इस मौके पर कला संस्कृति विभाग की शासन सचिव और जेकेके की महानिदेशक मुग्धा सिन्हा ने उम्मीद जताई है कि 2021 में कलाकारों के लिए कला संस्कृति विभाग नई उम्मीद के साथ काम करेगा. इस दौरान ओपन माइक और महिला कवियों की ओर से कविता पाठ का आयोजन किया गया. वहीं रात को अली घानी ब्रदर्स 'मांड गायिकी' पर अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

Last Updated : Mar 10, 2021, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details