जयपुर. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा है कि विभाग की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत सभी तकनीकी कर्मचारी और हेल्पर्स की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सभी कार्मिक विभाग का अभिन्न अंग है, उनकी सुरक्षा के लिए सिस्टम को चाक-चौबंद बनाएं. मंत्री ने तकनीकी कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश दिए हैं और कहा है कि जो भी इसमें लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीडी कल्ला गुरुवार को विद्युत भवन में विद्युत विभाग की विभिन्न कंपनियों में कार्यरत तकनीकी कर्मचारियों और अन्य अनुबंधित कार्मिकों के लिए अपनाए जा रहे सुरक्षा मापदंडों की समस्या के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अधिकारी इसके लिए रिसर्च करें, जहां-जहां भी बेस्ट प्रैक्टिसेज अपनाई जा रही है उनका अध्ययन करें और तकनीकी कर्मचारी की सुरक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें.
पढ़ें-जयपुर: 'ऑपरेशन क्लीन हाईवे' के तहत टैंकर से तेल चुराने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों की
कल्ला ने कहा कि मरम्मत और रखरखाव संबंधी कार्य में होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जाए और कार्मिकों की जान को हर हालत में बचाया जाए. अधिकारी इसके लिए लेटेस्ट सुरक्षा उपकरण की खरीद करें. समय-समय पर तकनीकी कार्मिकों की रिफ्रेशर कोर्स कराएं और जिम्मेदार अधिकारियों की देखरेख में सभी रिपेयर वर्क कराये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.
जेईएन स्तर के अधिकारी की मॉनिटरिंग में लें शटडाउन
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जब भी तकनीकी कर्मचारी मरम्मत कार्यों के लिए फील्ड में जाए तो कम से कम कनिष्ठ अभियंता स्तर के अधिकारी की देखरेख में कार्य हो. मरम्मत और रखरखाव कार्य के लिए शटडाउन जेईएन स्तर के अधिकारी की मॉनिटरिंग में लिया जाए.